जामताड़ा। आगामी 5 जनवरी को जामताड़ा एवं 7 जनवरी को मिहिजाम में प्रस्तावित नगर निकाय चुनाव संबंधी धरना कार्यक्रम को लेकर भारतीय जनता पार्टी की एक महत्वपूर्ण तैयारी बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता भाजपा जिलाध्यक्ष सुमित शरण ने की। बैठक में चुनाव को दलीय आधार पर कराने की मांग को लेकर विस्तार से चर्चा हुई।इस अवसर पर जिलाध्यक्ष सुमित शरण ने राज्य सरकार पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि हेमंत सोरेन सरकार हार के डर से नगर निकाय चुनाव को दलीय आधार पर कराने से बच रही है। उन्होंने स्पष्ट किया कि भाजपा इस मुद्दे पर सड़क से सदन तक संघर्ष करेगी और जरूरत पड़ी तो न्यायालय का भी रुख किया जाएगा। उन्होंने कहा कि दलीय चुनाव से जनता को विचारधारा और विकास के आधार पर प्रतिनिधि चुनने का अवसर मिलता है, जबकि निर्दलीय चुनाव में धनबल हावी हो जाता है।संथाल परगना कार्यक्रम प्रभारी निवास मंडल ने ईवीएम से और दलीय आधार पर चुनाव कराने की मांग दोहराते हुए सरकार पर चुनाव टालने एवं भ्रष्टाचार को बढ़ावा देने का आरोप लगाया।बैठक में पूर्व मंत्री सत्यानंद झा बाटूल, भाजयुमो प्रदेश महामंत्री मनीष दुबे, कमलेश मंडल, मोहन शर्मा, सुरेश राय, परिचय मंडल, वीरेंद्र मंडल, तरुण गुप्ता, दुबराज मंडल, हरिमोहन मिश्रा, विनोद मंडल, मिहिजाम नगर परिषद अध्यक्ष कमल गुप्ता, जामताड़ा नगर पंचायत उपाध्यक्ष चंडी चरण दे, जिला उपाध्यक्ष अभय सिंह, रीता शर्मा, प्रवीण मिश्रा, प्रदीप राउत, अब्दुर रकीब अंसारी, अंजनी तिवारी सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।कार्यक्रम का संचालन जिला महामंत्री मितेश शाह एवं धन्यवाद ज्ञापन दिलीप हेमब्रम ने किया।
नगर निकाय चुनाव को लेकर भाजपा का बिगुल, जामताड़ा–मिहिजाम धरना कार्यक्रम की रणनीति तय
