मिहिजाम। शहर में कड़ाके की ठंड से जूझ रहे जरूरतमंदों के लिए लीगल राइट्स एंड सोशल डेवलपमेंट फाउंडेशन ने मानवीय संवेदनाओं का परिचय देते हुए राहत अभियान चलाया। संस्था की ओर से इंदिरा चौक, मिहिजाम में कंबल वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसका उद्देश्य गरीब, असहाय एवं बेसहारा लोगों को ठंड से सुरक्षा प्रदान करना था।इस सेवा कार्यक्रम में संस्था के अध्यक्ष रवि भूषण की अगुवाई में सचिव आरती सिन्हा, मीणा देवी, अरुण कुमार पोद्दार, मुबारक, रजनीश, पिंटू ठाकुर सहित कई सामाजिक कार्यकर्ता सक्रिय रूप से शामिल रहे। संस्था के सदस्यों ने करीब 100 जरूरतमंद लोगों के बीच कंबल वितरित कर मानव सेवा का संदेश दिया।कार्यक्रम केवल इंदिरा चौक तक सीमित नहीं रहा, बल्कि कोडिया पाड़ा, मिहिजाम में भी जरूरतमंदों और कुछ बीमार लोगों के बीच कंबल पहुंचाए गए। विशेष बात यह रही कि यह सेवा दिन के साथ-साथ रात के समय भी जारी रखी गई, ताकि सड़कों पर और खुले स्थानों में रहने वाले लोग भी ठंड से राहत पा सकें।स्थानीय नागरिकों ने संस्था की इस पहल की खुले दिल से सराहना की। वहीं संस्था के पदाधिकारियों ने कहा कि भविष्य में भी ऐसे जनकल्याणकारी और सामाजिक सरोकार से जुड़े कार्यक्रम निरंतर जारी रहेंगे, ताकि समाज के अंतिम व्यक्ति तक सहायता पहुंचाई जा सके।
लीगल राइट्स फाउंडेशन का कंबल वितरण अभियान
