बरजोड़ा पंचायत में जरूरतमंदों के लिए कंबल बनी राहत की ढाल

जामताड़ा। जिले के बरजोड़ा पंचायत क्षेत्र में कड़ाके की ठंड के बीच मानवता और सेवा भाव की एक सराहनीय मिसाल देखने को मिली। भाजपा नेत्री बबीता झा के नेतृत्व में केलाही, कुसियारा और बरजोड़ा गांवों में कंबल वितरण कार्यक्रम आयोजित कर गरीब, असहाय और जरूरतमंद परिवारों को सर्दी से राहत पहुंचाई गई। इस पहल से ठिठुरते जीवन में कुछ गर्माहट लौटती नजर आई।बबीता झा स्वयं गांव गांव पहुंचीं और बुजुर्गों, महिलाओं तथा बच्चों को कंबल सौंपते हुए उनकी समस्याएं सुनीं। उन्होंने कहा कि ठंड का मौसम आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों के लिए सबसे अधिक कठिन होता है। ऐसे समय में समाज और जनप्रतिनिधियों की जिम्मेदारी बनती है कि वे संवेदनशीलता के साथ आगे आएं और पीड़ितों का सहारा बनें। उन्होंने आश्वासन दिया कि सेवा और सहयोग के ऐसे कार्य भविष्य में भी निरंतर जारी रहेंगे।कंबल पाकर ग्रामीणों के चेहरों पर संतोष और मुस्कान साफ झलक रही थी। लाभार्थियों ने इस सहयोग के लिए बबीता झा और उनके सहयोगियों के प्रति आभार प्रकट किया। कार्यक्रम में भाजपा कार्यकर्ताओं और स्थानीय ग्रामीणों की सक्रिय भागीदारी रही, जिससे आयोजन न केवल सफल बल्कि समाज के लिए प्रेरणास्रोत भी बन गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *