नाला में बीएलबीसी की बैठक संपन्न, बैंकिंग योजनाओं की प्रगति पर हुई गहन समीक्षा

नाला (जामताड़ा)। नाला पंचायत सचिवालय सभागार में बुधवार को प्रखंड स्तरीय बैंकर्स कमेटी की महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई, जिसकी अध्यक्षता लीड बैंक मैनेजर (एलडीएम) बालादित्य कुमार ने की। बैठक में विभिन्न बैंक शाखाओं के प्रबंधकों ने हिस्सा लिया और बैंकिंग योजनाओं की प्रगति पर विस्तृत चर्चा हुई।

एलडीएम ने सीडी रेशियो, एसीपी उपलब्धि, केसीसी परफॉर्मेंस, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, मासिक वृद्धि, एडवांस-डिपॉजिट स्थिति सहित कई बिंदुओं की समीक्षा की। उन्होंने “आपकी योजना–आपकी सरकार–आपके द्वार” कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु सभी शाखाओं को शिविरों में अधिकतम लोगों को लाभ पहुंचाने का निर्देश दिया।

बैठक में मुद्रा योजना (किशोर एवं तरुण प्लस) की प्रगति और केसीसी लक्ष्यों की पूर्ति पर भी बल दिया गया। सर्टिफिकेट केस पेंडिंग/सेटलमेंट (शेड्यूल-19) पर विशेष चर्चा हुई और त्वरित निपटान के निर्देश दिए गए।

कार्यक्रम में आरसेटी के डायरेक्टर जितेंद्र कुमार सिंह ने संस्थान द्वारा संचालित स्वरोजगार प्रशिक्षण कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी और ग्रामीणों के लिए उपलब्ध प्रशिक्षण सुविधाओं की जानकारी साझा की।

बैठक में प्रमुख रूप से नीरज कुमार सिंह (एसबीआई नाला), पिंटू कुमार पासवान (वनांचल ग्रामीण बैंक नाला), संदीप कौर (गेडिया शाखा), रवीण पंडित (जेएसी बैंक), कुंदन प्रसाद (एसबीआई किष्टोपुर), संतोष कुमार फौजदार (बीओआई नाला), अमित कुमार भगत (जेआरजीबी कुलडंगाल) सहित कई बैंक अधिकारी मौजूद रहे। एलडीएम ने अंत में सभी शाखाओं को निर्देश दिया कि योजनाओं में लक्ष्य के अनुरूप अधिकतम उपलब्धि सुनिश्चित करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *