मिहिजाम। मिहिजाम के कुर्मी पाड़ा स्थित पुराने प्राथमिक स्वास्थ्य भवन परिसर में गुरुवार को प्रखंड स्तरीय स्वास्थ्य मेला 2026 का भव्य शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम में झारखंड सरकार के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. इरफान अंसारी मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। उन्होंने दीप प्रज्वलित कर स्वास्थ्य मेला का विधिवत उद्घाटन किया।इस अवसर पर विशिष्ट अतिथियों में निवर्तमान नगर परिषद उपाध्यक्ष शांति देवी, कांग्रेस पार्टी के मिहिजाम नगर अध्यक्ष अरुण दास, परवेज रहमान, दानिश रहमान, यासर नवाज, जसवीर सिंह गांधी, आनंद जैन, राजू अंसारी और साबू यादव मंचासीन रहे। वहीं डॉ. निलेश कुमार एवं डॉ. डी.सी. मुंशी की भी प्रमुख उपस्थिति रही। कार्यक्रम की शुरुआत में मुख्य अतिथि सहित सभी अतिथियों को पुष्पगुच्छ एवं अंगवस्त्र भेंट कर सम्मानित किया गया। मंच संचालन आशीष चौबे ने किया।स्वास्थ्य मेला में स्वास्थ्य विभाग से जुड़े सभी प्रमुख सेवाओं के स्टॉल लगाए गए थे। रजिस्ट्रेशन काउंटर पर पुष्पा देवी, हमिला बीबी, रीता देवी, रेखा देवी एवं रमेश कुमार ने सेवाएं दीं। बाल स्वास्थ्य में एएनएम प्रमिला मिंज, टीकाकरण में पुष्पा कुमारी, परिवार नियोजन में ज्योति कुमारी एवं अंकित कुमार, मोतियाबिंद जांच में नेत्र पदाधिकारी अशोक चौधरी तथा सामान्य ओपीडी में डॉ. विशाल कुमार दसौंधी, डॉ. संजय सेन एवं डॉ. सत्यनारायण मौजूद रहे। इसके अतिरिक्त एमपीडब्ल्यू मनोज तिवारी, श्याम किशोर रविदास, साहेबलाल किस्कू समेत अन्य स्वास्थ्यकर्मियों ने भी मेले के सफल संचालन में सक्रिय भूमिका निभाई।मेले में हजारों की संख्या में लोगों ने विभिन्न स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ लिया। अपने संबोधन में स्वास्थ्य मंत्री डॉ. इरफान अंसारी ने आमजन से स्वास्थ्य मेलों का अधिक से अधिक लाभ उठाने की अपील की। साथ ही उन्होंने मिहिजाम शहरी जलापूर्ति योजना को मैथन डैम से जोड़ने के लिए प्रस्तावित आगामी योजना की जानकारी भी दी, जिससे क्षेत्रवासियों में उत्साह देखा गया।
मिहिजाम में प्रखंड स्तरीय स्वास्थ्य मेला 2026 का भव्य शुभारंभ, हजारों लोगों ने उठाया लाभ
