शिरडी ज्वेलर्स में सेंधमारी से हड़कंप, ज्वेलरी चोरी के विरोध में रविवार को मिहिजाम बंद

मिहिजाम। मिहिजाम शहर के सबसे व्यस्ततम क्षेत्र स्टेशन रोड पर गुरुवार देर रात अज्ञात चोरों ने दुस्साहसिक चोरी की वारदात को अंजाम देकर पूरे इलाके में सनसनी फैला दी। चोरों ने शिरडी ज्वेलर्स को निशाना बनाते हुए गली की ओर से दुकान की दीवार काटकर अंदर प्रवेश किया और कीमती जेवरात समेटकर फरार हो गए। घटना इतनी सुनियोजित थी कि आसपास किसी को भनक तक नहीं लगी। शुक्रवार सुबह जब दुकान संचालक शिव प्रसाद साव अपनी दुकान खोलने पहुंचे, तो अंदर का नजारा देख सन्न रह गए। तिजोरी खुला हुआ था और तिजोरी में रखे जेवरात गायब थे, जबकि पीछे की दीवार में बड़ा छेद साफ दिखाई दे रहा था। चोरी की पुष्टि होते ही मिहिजाम थाना को सूचना दी गई। सूचना मिलते ही मिहिजाम थाना प्रभारी विवेकानंद दुबे पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और बारीकी से जांच शुरू की। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले जा रहे हैं। पुलिस का अनुमान है कि चोरों ने पहले इलाके की रेकी की और फिर मौके का फायदा उठाकर वारदात को अंजाम दिया। मामले की गंभीरता को देखते हुए चिरेका आरपीएफ के डॉग स्क्वॉड ‘पीगो’ को बुलाया गया। वहीं फॉरेंसिक टीम ने दीवार, फर्श और अन्य स्थानों से अहम साक्ष्य एकत्र किए हैं। पुलिस को उम्मीद है कि इन साक्ष्यों से चोरों तक पहुंचने में मदद मिलेगी।गौरतलब है कि इससे दो दिन पहले जामताड़ा में भी ज्वेलरी दुकान में चोरी की घटना हुई थी। अब मिहिजाम में इस वारदात ने व्यापारियों की चिंता और बढ़ा दी है। लगातार हो रही चोरी की घटनाओं ने सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। दोपहर बाद हेडक्वार्टर डीएसपी संजय कुमार सिंह मिहिजाम थाना पहुंचे और पूरे मामले की समीक्षा की। उन्होंने जल्द से जल्द चोरी का खुलासा कर आरोपियों की गिरफ्तारी के निर्देश दिए।चोरी की घटना के विरोध में मिहिजाम चैंबर ऑफ कॉमर्स और मिहिजाम स्वर्ण व्यवसायिक संघ ने संयुक्त बैठक कर आगामी रविवार को मिहिजाम बंद का ऐलान किया है। बैठक में पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष बालमुकुंद रविदास सहित बड़ी संख्या में व्यापारी मौजूद रहे। व्यापारियों ने एक स्वर में सुरक्षा व्यवस्था मजबूत करने और रात्रि गश्त बढ़ाने की मांग की है। शनिवार को माइकिंग कर बंद की सूचना शहरवासियों को दी जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *