चितरंजन। फतेहपुर स्थित बर्नपुर रिवरसाइड स्कूल, चितरंजन का परिसर उल्लास, उपलब्धियों और कलात्मक अभिव्यक्ति से सराबोर रहा, जब विद्यालय ने अपने 18वें स्थापना दिवस, वार्षिक पुरस्कार वितरण एवं स्कॉलर बैच समारोह का भव्य आयोजन किया। कार्यक्रम की रूपरेखा विद्यालय की प्राचार्या कुलजीत कौर के नेतृत्व में साकार हुई, जहां प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को उनकी शैक्षणिक और सह-पाठ्य उपलब्धियों के लिए सम्मानित किया गया।
समारोह के मुख्य अतिथि सत्य कुमार वर्मा (प्रिंसिपल चीफ इलेक्ट्रिकल इंजीनियर, चिरेका) तथा विशिष्ट अतिथि सुगिंद सुरेंद्रन (एसडीजीएम एवं सीवीओ, चिरेका) ने संस्थान के शिक्षा-स्तर एवं मूल्य आधारित शिक्षण की सराहना की।
मंच पर प्रस्तुत रंगारंग कार्यक्रम दर्शकों के मन में बस गए। ग्रैटिट्यूड टू पेरेंट्स ने अभिभावकों के प्रति कृतज्ञता का भाव जगाया। विचारोत्तेजक नाट्य प्रस्तुति ऐलिस इन ए डिसकनेक्टेड वर्ल्ड ने आधुनिक तकनीक पर निर्भरता और रिश्तों के बीच बढ़ती दूरी पर संवेदनशील संदेश दिया।
रिवाइवल ने भारतीय शास्त्रीय और लोक नृत्यों की सांस्कृतिक विरासत को अद्भुत रूप में पुनर्जीवित किया। समापन प्रस्तुति द नेवर एंडिंग साइकिल ऑफ लाइफ ने जीवन की विविध यात्राओं को हृदयस्पर्शी ढंग से प्रस्तुत कर दर्शकों को भाव-विभोर कर दिया।
उत्सव ने बच्चों की प्रतिभा, विद्यालय के शिक्षा-स्तर और संस्कृति-संरक्षण के संकल्प को एक नई ऊँचाई दी, और यह दिन विद्यालय परिवार के लिए सचमुच स्मरणीय बन गया।
