चित्तरंजन। अमलादही बस स्टैंड परिसर में गुरुवार को भारतीय जनता पार्टी द्वारा आयोजित परिवर्तन सभा का साक्षी बना, जहां स्थानीय कार्यकर्ताओं और आम नागरिकों की उल्लेखनीय उपस्थिति रही। कार्यक्रम का संचालन मंडल अध्यक्ष आदित्य तिवारी ने किया। इस दौरान मंडल 5 की समन्वय समिति से शंकर तिवारी, अभिषेक सिंह, प्रियत कुमार, बीडी सिंह, पप्पू बाल्मीकि समेत कई पदाधिकारी मौजूद रहे।
सभा में वक्ताओं ने एसआईआर को लेकर जनता को जागरूक किया और बताया कि यह मुद्दा आम नागरिकों के अधिकारों से सीधा जुड़ा है। भाजपा नेताओं ने आरोप लगाया कि तृणमूल कांग्रेस सरकार की उदासीनता और गलत नीतियों के कारण लोग आज भी मूलभूत सुविधाओं और पारदर्शी प्रशासन से वंचित हैं।
वक्ताओं का कहना था कि बंगाल सरकार की नाकामी के चलते जनता में असंतोष बढ़ रहा है, इसलिए अब राज्य में बदलाव की मांग बेहद प्रबल हो चुकी है। उन्होंने दावा किया कि बीजेपी ही वह विकल्प है, जो राज्य में विकास, सुरक्षा और पारदर्शिता ला सकती है।
कार्यक्रम में बड़ी संख्या में स्थानीय लोग शामिल हुए और नेताओं की बातों को गंभीरता से सुना। अंत में पार्टी नेताओं ने जनता से आगामी चुनाव में परिवर्तन की मुहिम को मजबूत करने की अपील की।
