जामताड़ा। स्वामी विवेकानंद की 163वीं जयंती के अवसर पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद जामताड़ा द्वारा राष्ट्रीय छात्र दिवस को उत्साह और गरिमा के साथ मनाया गया। इस अवसर पर विद्यार्थियों के बौद्धिक विकास को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से भव्य प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में छात्र छात्राओं ने भाग लेकर अपनी प्रतिभा का परिचय दिया।कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन के साथ हुआ। मुख्य अतिथि के रूप में एबीवीपी जामताड़ा जिला प्रमुख डॉ. सोमन सरकार उपस्थित रहे। उनके साथ सेंट एंथनी स्कूल के निदेशक चंचल भंडारी, विभाग प्रमुख संजीव दुबे, विभाग संयोजक अंकित सिंह, जिला संयोजक चंदन रजक, जिला सह संयोजक संजय मंडल एवं नगर मंत्री प्रकाश यादव ने कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई।प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में श्रद्धा कुमारी ने प्रथम, छोटू कुमार भंडारी ने द्वितीय तथा शिवम कुमार मंडल ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। सभी विजेताओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया, वहीं प्रतियोगिता में शामिल अन्य विद्यार्थियों को भी प्रोत्साहन पुरस्कार प्रदान किए गए।वक्ताओं ने स्वामी विवेकानंद के विचारों पर प्रकाश डालते हुए युवाओं से राष्ट्र निर्माण में सक्रिय भूमिका निभाने का आह्वान किया। पूरे कार्यक्रम के दौरान विद्यार्थियों में उत्साह, ऊर्जा और प्रेरणा का माहौल बना रहा।
युवा चेतना का उत्सव: जामताड़ा में एबीवीपी ने विवेकानंद जयंती पर ज्ञानवर्धक प्रश्नोत्तरी से छात्रों में भरा जोश
