कालाझरिया में लोकसंस्कृति का उत्सव: जिला परिषद सदस्य बंदना देवी ने एकदिवसीय मेले का किया भव्य शुभारंभ

नाला (जामताड़ा)। प्रखंड क्षेत्र के कालाझरिया गांव में आयोजित एकदिवसीय पारंपरिक मेले का उद्घाटन जिला परिषद सदस्य बंदना देवी ने विधिवत फीता काटकर एवं नारियल फोड़कर किया। उद्घाटन के साथ ही मेला परिसर उत्सवमय वातावरण से सराबोर हो गया। ढोल नगाड़ों की गूंज, रंग बिरंगी दुकानों और लोगों की उमड़ी भीड़ ने मेले की रौनक को चार चांद लगा दिए। दूर दराज के गांवों से पहुंचे ग्रामीणों की मौजूदगी ने इस आयोजन को खास बना दिया।इस अवसर पर जिला परिषद सदस्य बंदना देवी ने कहा कि ऐसे पारंपरिक मेले हमारी लोकसंस्कृति और सामाजिक एकता के जीवंत प्रतीक हैं। इससे न केवल आपसी भाईचारा मजबूत होता है, बल्कि ग्रामीण कारीगरों, छोटे व्यापारियों और किसानों की आजीविका को भी बढ़ावा मिलता है। उन्होंने सफल आयोजन के लिए आयोजन समिति और स्थानीय ग्रामीणों की सराहना करते हुए धन्यवाद दिया।उद्घाटन समारोह में जिप प्रतिनिधि अजय कुमार मंडल, मुखिया गायत्री हेम्ब्रम, मुखिया प्रतिनिधि सुकदेव हेम्ब्रम, पंचायत समिति सदस्य अदावत राय एवं बिजली देवी, बैकुंठ प्रसाद सिंह, वार्ड सदस्य अर्जुन प्रसाद सिंह, निपेन सिंह, संजय सिंह, रामचंद्र महतो की गरिमामयी उपस्थिति रही। इसके अलावा जेएलकेएम जिला अध्यक्ष मंतोष महतो, सचिव बबलू महतो, प्रधान गोपाल चंद्र सिंह, प्रबोध महतो, रूद्र प्रसाद सिंह, मोहन सिंह, नरेश कुमार, बुधन महतो, प्रकाश महतो, रामदयाल महतो, गीता देवी, कमल सिंह, पवन सिंह, मदन सिंह, संतोष सिंह सहित कई गणमान्य लोग एवं सैकड़ों ग्रामीण मेले में शामिल हुए। पंचानंद पंडित ने अपने जादुई आवाज से गीत सुनाकर मेले में आए लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया। मेले में खान पान की विविध स्टॉलें, बच्चों के लिए झूले, खेल तमाशे और घरेलू उपयोग की दुकानों ने लोगों को आकर्षित किया। सुरक्षा व्यवस्था और साफ सफाई को लेकर स्थानीय प्रशासन व आयोजन समिति पूरी तरह सतर्क नजर आई। कुल मिलाकर कालाझरिया मेला ग्रामीण जीवन की खुशियों और परंपराओं का जीवंत उदाहरण बनकर उभरा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *