करमदाहा मकर संक्रांति मेला नीलामी पर बवाल, एक आवेदक की रोक से भड़की नाराज़गी, डीसी ने मांगी पूरी फाइल

जामताड़ा। करमदाहा मकर संक्रांति मेला–2025 की नीलामी इस वर्ष भी विवादों के घेरे में आ गई। जिला परिषद सभागार में आयोजित नीलामी में मेला का डाक 59 लाख 7 हजार रुपये में चंदाडीह लखनपुर के मुर्शीद अंसारी के नाम हुआ। लेकिन प्रक्रिया शुरू होते ही प्रशासन द्वारा एक आवेदक को बोली से वंचित कर देने पर माहौल तनावपूर्ण बन गया।

नीलामी में चार दावेदार मौजूद थे, लेकिन प्रशासन ने मिन्हाज अंसारी को बोली लगाने से रोक दिया। इसके बाद मुर्शीद अंसारी, इम्तियाज अंसारी और फुरकान अंसारी के बीच प्रतिस्पर्धा हुई, जिसमें मुर्शीद की सर्वोच्च बोली स्वीकार की गई। प्रशासन ने स्पष्ट किया कि मिन्हाज के चाचा के नाम पिछले वर्ष की नीलामी का 9 लाख रुपये बकाया है और मामला अदालत में लंबित है, इसलिए उन्हें इस बार पात्र नहीं माना गया।

मिन्हाज अंसारी ने निर्णय को मनमाना बताते हुए नीलामी प्रक्रिया को निरस्त करने की मांग की है। उनका कहना है कि परिवार पर कोई बकाया नहीं है, फिर भी उन्हें अनुचित रूप से बाहर किया गया।

बढ़ती आपत्तियों को देखते हुए उपायुक्त रवि आनंद ने डीडीसी से संपूर्ण नीलामी फाइल तलब कर ली है और जांच के बाद उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया है। नीलामी कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला परिषद अध्यक्ष राधा रानी सोरेन ने की। मौके पर कार्यपालक अभियंता मुकेश कुमार, प्रधान लिपिक दीपक वर्मा, सुबोध टुडू सहित कई अधिकारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *