एकलव्य विद्यालय में गूंजे बच्चों की आवाज़ें, बाल अधिकार व बाल विवाह जागरूकता पर चित्रकला-कविता प्रतियोगिता संपन्न

जामताड़ा। मंगलवार को फतेहपुर प्रखंड स्थित एकलव्य विद्यालय में पीसीआई–यूनिसेफ की पहल पर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का नेतृत्व जिला समन्वयक देवेंद्र पांडे तथा प्रखंड सुविधा कर्ता राजकिशोर यादव ने किया। बच्चों में जागरूकता बढ़ाने और सामाजिक मुद्दों के प्रति समझ विकसित करने के उद्देश्य से चित्रकला प्रतियोगिता, कविता पाठन प्रतियोगिता तथा संवाद सत्र का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम के दौरान छात्र-छात्राओं को बाल विवाह रोकथाम, बाल अधिकार, शिक्षा का महत्व और सुरक्षित बचपन जैसे विषयों पर विस्तार से जानकारी दी गई। आयोजकों ने बाल विवाह के दुष्परिणामों को सरल भाषा में समझाते हुए बच्चों को अपने अधिकारों के प्रति सजग रहने का संदेश दिया।

प्रतियोगिताओं में छात्रों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और बाल अधिकारों पर अपने विचार रचनात्मक तरीके से प्रस्तुत किए। कई बच्चों ने बाल विवाह के विरोध और सुरक्षित भविष्य के संदेशों को चित्रों व कविताओं के माध्यम से प्रभावशाली तरीके से दर्शाया।

कार्यक्रम के अंत में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र और पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। विद्यालय प्रबंधन ने पीसीआई-यूनिसेफ टीम का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि ऐसे कार्यक्रम बच्चों में जागरूकता और आत्मविश्वास बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *