चित्तरंजन। चित्तरंजन में रविवार देर शाम रवीन्द्रसंघ क्लब की ओर से एक भव्य खाद्य एवं वस्त्र मेले का आयोजन किया गया, जिसने पूरे क्षेत्र को उत्सवमय माहौल में बदल दिया। एरिया-2 कम्युनिटी हॉल में लगे इस मेले में ठंड के बावजूद बड़ी संख्या में लोग पहुंचे और परिवार संग खरीदारी व मनोरंजन का आनंद लिया।मेले में कुल 34 स्टॉल लगाए गए थे। इनमें 22 स्टॉल पर तरह-तरह के स्वादिष्ट व्यंजन उपलब्ध थे, जबकि 12 स्टॉल पर आकर्षक वस्त्रों की बिक्री की गई। खान-पान और खरीदारी के साथ-साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम भी लोगों के आकर्षण का केंद्र रहे। स्थानीय कलाकारों ने गीत और नृत्य की प्रस्तुतियों से समां बांध दिया, जिससे मेला और भी जीवंत नजर आया।दोपहर से ही लोगों का आना शुरू हो गया था और रात तक मेले में अच्छी-खासी भीड़ बनी रही। मेला दोपहर साढ़े तीन बजे आरंभ होकर रात साढ़े नौ बजे तक चला। लोगों की उत्साहपूर्ण भागीदारी को देखते हुए आयोजकों से भविष्य में मेले की अवधि बढ़ाने की मांग भी उठी।मेले का उद्घाटन एसएम ऑटोमोबाइल के संचालक सौरभ सिंह ने फीता काटकर किया। इस मौके पर डॉ. ए.के. चक्रवर्ती, डॉ. भास्कर गांगुली, डॉ. टुलु चक्रवर्ती और डॉ. बी.के. ठाकुर सहित कई गणमान्य लोग मौजूद रहे। उनकी उपस्थिति से आयोजन की शोभा और भी बढ़ गई।
चित्तरंजन में शीतकालीन मेले की रौनक, खाद्य-वस्त्र और संस्कृति का संगम बना आकर्षण
