चित्तरंजन। सीएलडब्ल्यू लेबर यूनियन का एक प्रतिनिधिमंडल गुरुवार को महाप्रबंधक से मिला, जहाँ हाल ही में सौंपे गए ज्ञापन में उठाए गए विभिन्न कर्मचारी-संबंधी मुद्दों पर विस्तृत चर्चा हुई। यूनियन ने 21 नवंबर को दिए गए ज्ञापन में निजीकरण, कॉन्ट्रैक्टराइजेशन और कॉरपोरेटाइजेशन पर रोक, एनपीएस यूपीएस समाप्त करने, सभी रिक्तियों को शीघ्र भरने, ठेका कर्मियों की सामाजिक सुरक्षा सुनिश्चित करने, आठवां वेतन आयोग तुरंत लागू करने, इन-हाउस उत्पादन बढ़ाने तथा एचआरए व क्वार्टर से जुड़े मुद्दों के समाधान की मांग रखी थी।
बैठक में इन सभी मुद्दों पर गहन विमर्श हुआ। यूनियन के महासचिव राजीब गुप्ता ने बताया कि कई विषयों पर सकारात्मक परिणाम सामने आए हैं। उन्होंने यह भी कहा कि प्रशासन ने डानकुनी में सीनियरिटी विवाद को कर्मचारियों के हित में हल करने का भरोसा दिया है। एचआरए से जुड़े मुद्दों पर भी उत्साहजनक चर्चा हुई है।
यूनियन के अध्यक्ष आर. एस. चौहान ने बताया कि अस्पताल से संबंधित समस्याएँ, विशेषकर एलपी दवाइयों की कमी, शीघ्र दूर की जाएंगी। प्रतिनिधिमंडल में यूनियन के कोषाध्यक्ष विजय यादव, उपाध्यक्ष अभिरूप चौधरी, उपाध्यक्ष पंकज बिहारी प्रसाद और महिला प्रकोष्ठ की सुपर्णा रॉय शामिल थीं।
