जामताड़ा। बांग्लादेश में हिंदू समुदाय के साथ हो रही कथित अमानवीय घटनाओं को लेकर जामताड़ा जिला कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष विजय दुबे ने केंद्र की मोदी सरकार पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने कहा कि पड़ोसी देश से लगातार हिंदुओं पर अत्याचार, हिंसा और जानमाल के नुकसान की खबरें सामने आ रही हैं, लेकिन भारत सरकार इस गंभीर विषय पर कोई ठोस कदम उठाती नजर नहीं आ रही है।विजय दुबे ने कहा कि यह बेहद चिंताजनक है कि मानवाधिकारों के खुले उल्लंघन के बावजूद केंद्र सरकार खामोश बनी हुई है। उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार की यह चुप्पी उसकी विदेश नीति की कमजोरी और नैतिक विफलता को उजागर करती है। कांग्रेस नेता ने कहा कि बांग्लादेश में अल्पसंख्यक हिंदुओं के साथ हो रहे अत्याचारों को केवल नजरअंदाज नहीं किया जा सकता।उन्होंने केंद्र सरकार से मांग की कि वह कूटनीतिक माध्यमों का उपयोग कर बांग्लादेश सरकार पर दबाव बनाए और वहां रह रहे हिंदुओं की सुरक्षा सुनिश्चित करे। विजय दुबे ने यह भी कहा कि भारत को अंतरराष्ट्रीय मंचों पर इस मुद्दे को प्रभावी ढंग से उठाना चाहिए, ताकि अत्याचारों पर रोक लगे और पीड़ित समुदाय को न्याय मिल सके। कांग्रेस पार्टी इस विषय पर लगातार आवाज उठाती रहेगी।
बांग्लादेश में हिंदुओं की सुरक्षा को लेकर कांग्रेस का सवाल, विजय दुबे बोले केंद्र सरकार निभाने में विफल
