आसनसोल के बर्नपुर में कांग्रेस का बीएलए-2 कार्यशाला संपन्न, संगठन मजबूती पर दिया गया जोर

चित्तरंजन। पश्चिम बर्धमान जिला कांग्रेस कमेटी की ओर से आसनसोल के बर्नपुर में बीएलए-2 कार्यशाला का आयोजन किया गया। यह कार्यशाला आगामी राजनीतिक चुनौतियों और संगठनात्मक मजबूती के उद्देश्य से आयोजित की गई, जिसमें कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं की सक्रिय भागीदारी देखने को मिली।
कार्यशाला में मुख्य अतिथि के रूप में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव (पश्चिम बंगाल प्रभारी) एवं जम्मू-कश्मीर विधानसभा के संसदीय दल के नेता गुलाम अहमद मीर उपस्थित रहे। उनके साथ पश्चिम बंगाल प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष शुभंकर सरकार सहित कई प्रदेश एवं जिला स्तर के नेता मंचासीन रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता पश्चिम बर्धमान जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष देवेश चक्रवर्ती ने की।
कार्यशाला को संबोधित करते हुए गुलाम अहमद मीर ने कहा कि बूथ स्तर की मजबूती ही कांग्रेस की सबसे बड़ी ताकत है। उन्होंने बीएलए-2 कार्यकर्ताओं से मतदाता सूची की निगरानी, संगठनात्मक अनुशासन और जनता से सीधा संवाद बनाए रखने का आह्वान किया। शुभंकर सरकार ने कहा कि कांग्रेस को जमीनी स्तर पर और अधिक सक्रिय होकर आम लोगों की समस्याओं को आवाज देनी होगी।
देवेश चक्रवर्ती ने जिला स्तर पर संगठन की गतिविधियों की जानकारी देते हुए कहा कि यह कार्यशाला कार्यकर्ताओं को नई ऊर्जा और दिशा देने का कार्य करेगी। कार्यशाला में चुनावी रणनीति, मतदाता जागरूकता और संगठन विस्तार पर विस्तृत चर्चा की गई।
कार्यक्रम में बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता और पदाधिकारी उपस्थित रहे। कार्यशाला ने पश्चिम बर्धमान जिले में कांग्रेस संगठन को मजबूत करने का स्पष्ट संदेश दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *