कुंडहित (जामताड़ा)। प्रखंड मुख्यालय स्थित कांग्रेस कार्यालय में मंगलवार को प्रखंड अध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद घोष की अध्यक्षता में महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक का मुख्य उद्देश्य संगठन को मजबूत करना और झारखंड सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को प्रत्येक गांव तक पहुँचाना था।
प्रखंड अध्यक्ष ने कहा कि पशुपालन, कृषि, ग्रामीण विकास और स्वास्थ्य विभाग की विभिन्न लाभकारी योजनाओं की जानकारी हर घर तक पहुँचना आवश्यक है। उन्होंने कार्यकर्ताओं से अपील की कि मोबाइल ऐप के माध्यम से गांवों की समस्याओं को अपलोड कर संगठन को जमीनी स्तर पर और सक्रिय बनाया जाए।
बैठक में प्रदेश कमेटी के दिशा-निर्देशों पर विस्तृत चर्चा की गई और यह निर्णय लिया गया कि प्रत्येक माह की 2 तारीख को नियमित बैठक आयोजित होगी। उन्होंने कहा कि प्रदेश से मिले निर्देशों का पालन करना सभी कार्यकर्ताओं का दायित्व है।
बैठक में रंजीत लायक, दिलीप मजूमदार, फखरुद्दीन खान, मो. सरफुद्दीन, हसीमुद्दीन अंसारी सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित थे। सभी ने संगठन सशक्तिकरण पर एकजुट होकर कार्य करने का संकल्प लिया।
