अमेरिकी कार्रवाई के खिलाफ नाला में भाकपा का उग्र प्रदर्शन, ट्रंप का पुतला दहन कर जताया विरोध

नाला (जामताड़ा)। नाला के आमबगान क्षेत्र में सोमवार को भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी जिला कमेटी की ओर से अमेरिका की नीतियों के खिलाफ जोरदार विरोध प्रदर्शन किया गया। इस दौरान अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का पुतला दहन कर आक्रोश जताया गया। कार्यक्रम का नेतृत्व भाकपा जिला सचिव गौर रवानी ने किया, जबकि पार्टी के राष्ट्रीय परिषद सदस्य कन्हाई चंद्र माल पहाड़िया प्रमुख रूप से मौजूद रहे।बाजार क्षेत्र में आयोजित नुक्कड़ सभा को संबोधित करते हुए कन्हाई चंद्र माल पहाड़िया ने कहा कि 3 जनवरी की रात ट्रंप प्रशासन द्वारा वेनेजुएला के निर्वाचित राष्ट्रपति एवं उनकी पत्नी को कथित रूप से अपहरण कर अमेरिका ले जाना गंभीर मानवाधिकार उल्लंघन है। उन्होंने इसे अंतरराष्ट्रीय कानून और संयुक्त राष्ट्र के नियमों का खुला उल्लंघन बताते हुए कहा कि किसी संप्रभु राष्ट्र के निर्वाचित राष्ट्रपति के साथ इस तरह का व्यवहार पूरी दुनिया के लिए खतरनाक संदेश है।उन्होंने स्पष्ट कहा कि भाकपा इस घटना की कड़ी निंदा करती है और अमेरिका की साम्राज्यवादी नीति के खिलाफ देशव्यापी आंदोलन तेज करेगी। भाकपा वेनेजुएला की जनता और वहां की लोकतांत्रिक सरकार के समर्थन में सड़कों पर उतरी है और आगे भी संघर्ष जारी रहेगा।कार्यक्रम को जिला सचिव गौर रवानी ने भी संबोधित किया। प्रदर्शन में मिहिर मंडल, अदालत मोहली, शुभजीत मंडल, मंगल टुडू, हीरेन बाउरी, संजय पाल, निमाई पाल, साधन घोष, बिमल कांत घोष, आयेन माजी, बाबन मंडल, नदिया मंडल, सचिन राउत, मिहिर सोरेन सहित बड़ी संख्या में पार्टी के कॉमरेड उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *