जामताड़ा। मदनाडीह में बाबा कूदरा साहेब समिति परिवार की ओर से आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट का समापन रोमांचक फाइनल मुकाबले के साथ हुआ। टूर्नामेंट के अंतिम मैच में चेंगाडीह और सिकदारडीह की टीमें आमने-सामने थीं। दर्शकों से खचाखच भरे मैदान में दोनों टीमों के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिला, जिसमें अंततः चेंगाडीह की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए विजय हासिल की।फाइनल मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए सिकदारडीह की टीम निर्धारित ओवरों में मात्र 86 रन ही बना सकी। चेंगाडीह के गेंदबाजों ने सटीक लाइन-लेंथ के साथ कसी हुई गेंदबाजी की, जिससे सिकदारडीह के बल्लेबाज खुलकर खेलने में नाकाम रहे और नियमित अंतराल पर विकेट गिरते रहे।लक्ष्य का पीछा करने उतरी चेंगाडीह की टीम ने आक्रामक अंदाज अपनाया। टीम के बल्लेबाजों ने शुरुआत से ही तेज रन बनाए और महज 7 ओवर में ही 87 रन बनाकर मुकाबला अपने नाम कर लिया। चेंगाडीह की इस शानदार जीत पर मैदान में मौजूद दर्शकों ने तालियों की गड़गड़ाहट से खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाया।मैच के समापन पर आयोजक समिति की ओर से विजेता और उपविजेता टीम को सम्मानित किया गया। आयोजकों ने कहा कि इस टूर्नामेंट का उद्देश्य ग्रामीण युवाओं को खेल के प्रति प्रोत्साहित करना और आपसी भाईचारे को मजबूत करना है। कार्यक्रम को सफल बनाने में स्थानीय युवाओं और खेल प्रेमियों का अहम योगदान रहा।
मदनाडीह में क्रिकेट का रोमांच, चेंगाडीह ने सिकदारडीह को हराकर खिताब किया अपने नाम
