जामताड़ा। जामताड़ा पुलिस को साइबर अपराध के विरुद्ध बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। साइबर थाना में आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान डीएसपी चंद्रशेखर ने जानकारी दी कि पुलिस अधीक्षक को मिली गुप्त सूचना के आधार पर साइबर अपराध थाना जामताड़ा की टीम ने नारायणपुर थाना क्षेत्र में छापेमारी कर तीन साइबर ठगों को रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई ग्राम बांसपहाड़ी के पास साहेबगंज–गोविंदपुर हाईवे से लगभग 500 मीटर अंदर नदी किनारे स्थित पलाश के जंगल में की गई।
छापेमारी का नेतृत्व साइबर थाना प्रभारी राजेश मंडल के निर्देशन में हुआ, जिसमें पुलिस निरीक्षक अमृत कुमार राम, नितीश कुमार, अवर निरीक्षक विनोद सिंह समेत अन्य पुलिसकर्मी शामिल थे। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान सुनील रजक (30), राजेश रंजन रजक (33) और रवि रजक (30) के रूप में हुई है, जो नारायणपुर थाना क्षेत्र के खरकोकुंडी गांव के रहने वाले हैं।
पुलिस ने आरोपियों के पास से चार मोबाइल फोन और पांच सिम कार्ड बरामद किए हैं। प्रारंभिक जांच में खुलासा हुआ है कि ये आरोपी स्टेट बैंक ऑफ इंडिया समेत अन्य बैंकों के नाम पर लोगों को फोन कर क्रेडिट या डेबिट कार्ड बंद होने का भय दिखाते थे। इसके बाद स्क्रीन शेयरिंग ऐप डाउनलोड कराकर गोपनीय जानकारी हासिल कर ठगी को अंजाम देते थे।
पुलिस के अनुसार, गिरफ्तार तीनों में से दो आरोपी पहले भी साइबर अपराध के मामलों में संलिप्त रह चुके हैं। इनके खिलाफ साइबर अपराध थाना जामताड़ा में सुसंगत धाराओं के तहत मामला दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है। पुलिस ने बताया कि इस गिरोह का नेटवर्क झारखंड के अलावा बिहार और पश्चिम बंगाल तक फैला हुआ था।
पलाश के जंगल से साइबर ठगी का भंडाफोड़, जामताड़ा पुलिस ने तीन शातिर अपराधी दबोचे
