फतेहपुर (जामताड़ा)। प्रखंड अंतर्गत माधवा जोरिया में रविवार को फतेहपुर डीलर एसोसिएशन के तत्वावधान में पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार मिलन समारोह सह वनभोज का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम में झारखंड विधानसभा के अध्यक्ष रबीन्द्रनाथ महतो बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए, जिनकी उपस्थिति से आयोजन की गरिमा और बढ़ गई।इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष ने जनवितरण प्रणाली से जुड़े डीलरों से संवाद किया और संगठन की एकजुटता व सामाजिक भूमिका की प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि पीडीएस दुकानदार ग्रामीण व्यवस्था की रीढ़ हैं और सरकार की योजनाओं को अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने में उनकी भूमिका अहम है। ऐसे आयोजनों से आपसी समन्वय और भाईचारा मजबूत होता है।वनभोज सह मिलन समारोह के दौरान सौहार्दपूर्ण वातावरण देखने को मिला। डीलर एसोसिएशन के पदाधिकारियों और सदस्यों ने सामूहिक रूप से समय बिताया और संगठन को और सशक्त बनाने पर चर्चा की।कार्यक्रम में डीलर एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष मोहन भैया, जिला सचिव शिरोमणि यादव, फतेहपुर प्रखंड अध्यक्ष कृष्ण चंद्र महतो, वरिष्ठ सदस्य जयाधन महतो, अमर महतो, तपन गन सहित सैकड़ों जनवितरण प्रणाली दुकानदारों की उपस्थिति रही। साथ ही स्थानीय ग्रामीणों ने भी आयोजन में सहभागिता निभाई।समापन पर आयोजकों ने मुख्य अतिथि सहित सभी उपस्थित लोगों के प्रति आभार व्यक्त किया और भविष्य में भी ऐसे सामाजिक व संगठनात्मक कार्यक्रम आयोजित करने की बात कही।
माधवा जोरिया में डीलर एसोसिएशन का मिलन समारोह सह वनभोज, विधानसभा अध्यक्ष की गरिमामयी सहभागिता
