मिहिजाम। जनजातीय संध्या डिग्री कॉलेज स्थित इग्नू अध्ययन केंद्र (87017) में दिसंबर 2025 सत्रांत परीक्षा का आगाज़ सोमवार को शांत और सुव्यवस्थित माहौल में हुआ। दूसरे पाली में कुल 52 में से 44 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी, जबकि 8 विद्यार्थी अनुपस्थित रहे। केंद्राधीक्षक डॉ. पूनम कुमारी ने बताया कि परीक्षा केंद्र पर पूरे समय अनुशासन और कदाचार-रोधी व्यवस्था सख़्ती से लागू रही।
परीक्षा संचालन को प्रभावी बनाने में दंडाधिकारी लालटू यादव, प्राचार्य कृष्ण मोहन साह, तथा स्टाफ सदस्यों में संजय कुमार सिंह, रंजीत कुमार यादव, नवल किशोर सिंह, कुमारी रेखा शर्मा, राजकुमार मिस्त्री और उत्तम कुमार दत्ता ने महत्वपूर्ण योगदान दिया।
सुरक्षा व्यवस्था भी मजबूत रखी गई। सअनि सूबेदार प्रसाद के नेतृत्व में पुलिस बल तैनात रहा, जिसमें आरक्षी 223 कामदेव यादव और आरक्षी 550 जितेंद्र कुमार मुस्तैद रहे।
केंद्र प्रशासन ने भरोसा दिलाया है कि आगामी परीक्षाएँ भी इसी तरह शांतिपूर्ण और पारदर्शी वातावरण में संचालित होंगी।
