जामताड़ा। जिला जनसंपर्क कार्यालय स्थित सूचना भवन में गुरुवार को उपायुक्त-सह-जिला दंडाधिकारी रवि आनंद की अध्यक्षता में तकनीकी विभागों की विस्तृत समीक्षा बैठक आयोजित हुई। बैठक में एनआरईपी, विशेष प्रमंडल, भवन निर्माण और लघु सिंचाई विभाग की योजनाओं की वित्तीय एवं भौतिक प्रगति पर विभागीय अधिकारियों से संपूर्ण प्रतिवेदन प्रस्तुत करने को कहा गया।
उपायुक्त ने पिछली बैठक के निर्देशों के अनुपालन की समीक्षा करते हुए अपूर्ण एवं लंबित योजनाओं पर नाराजगी व्यक्त की। एनआरईपी के कार्यपालक अभियंता को दो दिनों के भीतर टेंडर जारी करने का कड़ा निर्देश दिया गया। वहीं सांसद और विधायक निधि से संचालित कार्यों पर रिपोर्ट प्रस्तुत नहीं करने के कारण नारायणपुर तथा जामताड़ा के बीडीओ से स्पष्टीकरण मांगा गया।
विशेष प्रमंडल के अंतर्गत चल रहे कार्यों की समीक्षा में उपायुक्त ने साफ चेतावनी दी कि किसी भी संवेदक की लापरवाही या अनियमितता पर तत्काल कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी। इसके साथ ही आंगनवाड़ी भवन निर्माण और लघु सिंचाई विभाग की योजनाओं की प्रगति का भी संज्ञान लिया गया तथा सभी लंबित कार्यों की जांच रिपोर्ट शीघ्र उपलब्ध कराने का आदेश दिया गया।
हेल्थ सब सेंटर निर्माण हेतु भूमि उपलब्ध नहीं कराए जाने पर फतेहपुर अंचल अधिकारी को फटकार लगाते हुए उनसे जवाब तलब किया गया। बैठक में प्रभारी निदेशक डीआरडीए विजय कुमार सहित विभिन्न विभागों के कार्यपालक अभियंता एवं अधिकारी उपस्थित रहे।
