जामताड़ा। करमाटाड़ प्रखंड सभागार में मंगलवार को डिजिटल क्रॉप सर्वे को प्रभावी बनाने के उद्देश्य से एक दिवसीय विशेष प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस प्रशिक्षण का मुख्य लक्ष्य प्रखंड स्तर पर फसल सर्वेक्षण कार्य को तेज, सटीक और त्रुटिरहित तरीके से संपन्न कराना रहा। कार्यक्रम में प्रखंड के कृषक मित्र, जनसेवक एवं वीएलई ने सक्रिय भागीदारी निभाई।प्रशिक्षण सत्र के दौरान प्रखंड कृषि पदाधिकारी एवं प्रखंड तकनीकी प्रबंधक की उपस्थिति में जिले के मास्टर ट्रेनर भानु प्रताप ने डिजिटल क्रॉप सर्वे की तकनीकी प्रक्रिया को विस्तार से समझाया। उन्होंने सर्वे आईडी बनाने, सर्वेयर को कार्य आवंटित करने, किए गए सर्वे को अप्रूव करने तथा मोबाइल एप के माध्यम से फसल से संबंधित डाटा दर्ज करने की प्रक्रिया को सरल भाषा में प्रस्तुत किया। साथ ही प्रतिभागियों को व्यावहारिक अभ्यास कराकर तकनीकी जानकारी दी गई।अधिकारियों ने बताया कि जामताड़ा जिले के कुल 1203 गांवों में लगभग 12 लाख 42 हजार से अधिक डिजिटल क्रॉप सर्वे किए जाने हैं। करमाटाड़ प्रखंड में अब तक करीब 8 हजार सर्वे पूरे किए जा चुके हैं। बुधवार से इस कार्य को अभियान के रूप में चलाने का निर्णय लिया गया है, जिसमें सभी कृषक मित्रों की अहम भूमिका होगी।कार्यक्रम में वक्ताओं ने समयबद्ध एवं शुद्ध सर्वे की आवश्यकता पर जोर देते हुए कहा कि डिजिटल क्रॉप सर्वे किसानों को सरकारी योजनाओं और मुआवजा लाभ से जोड़ने में महत्वपूर्ण साबित होगा।
करमाटाड़ में डिजिटल क्रॉप सर्वे को रफ्तार, प्रशिक्षण से सर्वे कार्य होगा सटीक और पारदर्शी
