कुंडहित में डिजिटल क्रॉप सर्वे पर जोर, किसान मित्रों को दी गई तकनीकी और फील्ड ट्रेनिंग

कुंडहित (जामताड़ा)। डिजिटल क्रॉप सर्वे को प्रभावी ढंग से लागू करने के उद्देश्य से मंगलवार को कुंडहित प्रखंड सभागार में किसान मित्रों के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता प्रखंड विकास पदाधिकारी जमाले राजा ने की। इस दौरान बीडीओ ने किसान मित्रों को डिजिटल क्रॉप सर्वे की अवधारणा और इसके लाभों की विस्तृत जानकारी दी।बीडीओ जमाले राजा ने बताया कि डिजिटल क्रॉप सर्वे सरकार की एक महत्वपूर्ण पहल है, जिसके तहत परंपरागत कागजी प्रक्रिया के स्थान पर मोबाइल एप के माध्यम से खेतों का सर्वे किया जाएगा। इस प्रक्रिया में खेतों की जियो टैगिंग कर फोटो के जरिए डाटा पोर्टल पर अपलोड किया जाएगा, जिससे कृषि योजनाओं में पारदर्शिता आएगी और किसानों को फसल बीमा, क्षतिपूर्ति व मुआवजा जैसी सुविधाएं समय पर और सही तरीके से मिल सकेंगी। उन्होंने बताया कि यह सर्वे खरीफ, रबी और जायद तीनों मौसम में किया जाएगा। इसके लिए प्रखंड नोडल पदाधिकारी सहित छह सुपरवाइजरों को कार्यभार सौंपा गया है।बैठक के बाद मास्टर ट्रेनर गंगाधर मंडल और एटीएम आमिर हेंब्रम ने किसान मित्रों को फील्ड में ले जाकर मोबाइल एप के माध्यम से सर्वे की व्यावहारिक प्रक्रिया समझाई। उन्होंने बताया कि सर्वेयर खेत में जाकर जियो टैगिंग के साथ फोटो लेकर उसे पोर्टल पर अपलोड करेंगे, जिससे हर खेत का सटीक और वास्तविक डाटा उपलब्ध होगा।इस अवसर पर प्रभारी प्रखंड कृषि पदाधिकारी मनोरंजन मिर्धा, बीटीएम सुजित कुमार सिंह, जनसेवक चंचल दास सहित बड़ी संख्या में किसान मित्र उपस्थित थे। सभी ने डिजिटल सर्वे को सफल बनाने का संकल्प लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *