चिरेका में कर्मठता का सम्मान, तीन कर्मचारियों को मिला मैन ऑफ द मंथ पुरस्कार

चित्तरंजन। चित्तरंजन रेल इंजन कारखाना (चिरेका) में उत्कृष्ट कार्य संस्कृति को प्रोत्साहित करने की परंपरा के तहत दिसंबर 2025 के लिए तीन कर्मचारियों को मैन ऑफ द मंथ अवार्ड से सम्मानित किया गया। मंगलवार को आयोजित सम्मान समारोह में चिरेका के महाप्रबंधक अनिल कुमार गुप्ता ने चयनित कर्मियों को प्रशस्ति प्रदान कर उनके उल्लेखनीय योगदान की सराहना की।समारोह को संबोधित करते हुए महाप्रबंधक ने कहा कि चिरेका की निरंतर प्रगति के पीछे कर्मचारियों की निष्ठा, तकनीकी दक्षता और टीम भावना की महत्वपूर्ण भूमिका है। उन्होंने कहा कि ऐसे सम्मान से कर्मचारियों में बेहतर कार्य करने की प्रेरणा मिलती है और संगठन की कार्यसंस्कृति और मजबूत होती है।इस अवसर पर विद्युत विभाग के वरिष्ठ तकनीशियन विजय शंकर शर्मा, यांत्रिक विभाग के तकनीशियन 1 मो. रहमान अंसारी और सुरक्षा विभाग के कार्यालय अधीक्षक (पी) अमिताव दत्ता को यह सम्मान प्रदान किया गया। विजय शंकर शर्मा ने एयरोडायनामिक कैब युक्त डब्ल्यूएपी 5 टीपी लोको के लिए 3 फेज एमआर ब्लोअर के अनुकूल एचबी पैनल का सफल रूपांतरण कर तकनीकी नवाचार का परिचय दिया। वहीं मो. रहमान अंसारी ने शेल उत्पादन में वृद्धि के साथ जटिल वेल्डिंग कार्यों को उत्कृष्ट गुणवत्ता के साथ पूरा कर विभाग का मान बढ़ाया।सुरक्षा विभाग के अमिताव दत्ता ने कार्मिक और प्रशासनिक कार्यों के कुशल संचालन से संगठनात्मक व्यवस्था को सुदृढ़ किया। कार्यक्रम में उपस्थित अधिकारियों और कर्मचारियों ने सम्मानित कर्मियों को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *