नाला (जामताड़ा)। अंतर्राष्ट्रीय दिव्यांग दिवस पर बुधवार को नाला प्रखंड मुख्यालय मानवता और सामाजिक दायित्व की मिसाल बना। प्रखंड विकास पदाधिकारी आकांक्षा कुमारी की देखरेख में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा जरूरतमंद दिव्यांगजनों को सहारा देने की विशेष पहल की गई। प्राधिकरण ने सर्वे कर तीन लाभुकों की पहचान की, जिनमें से संध्या रानी दे और दिया वाद्यकर को सरकारी योजना के तहत नई व्हीलचेयर प्रदान की गई। इससे उनकी दैनिक आवाजाही और आत्मनिर्भरता की राह अब और सुगम हो गई है।
इस अभियान की नींव प्राधिकरण के पीएलवी अमित कुमार सिंह और जयंती दत्ता ने जी-जान से लगकर रखी। दोनों ने क्षेत्र में जाकर लाभुकों की वास्तविक स्थिति का आकलन किया और प्राधिकरण के सचिव पवन कुमार के मार्गदर्शन में आवश्यक प्रक्रिया पूरी कराई।
कार्यक्रम के दौरान बीडीओ आकांक्षा कुमारी ने कहा, दिव्यांग दिवस हमें याद दिलाता है कि समावेशी समाज तभी बनेगा जब कमजोर वर्गों को आगे बढ़ाने में हम सब जिम्मेदारी निभाएं। उन्होंने पीएलवी की भूमिका की सराहना करते हुए कहा कि उनका समर्पण कई परिवारों के जीवन में सकारात्मक बदलाव ला रहा है।
कार्यक्रम में बाल विकास परियोजना पदाधिकारी ग्लोरिया एक्का, जगन्नाथ घोष, पाताली वाद्यकर, संजय मरांडी समेत अनेक लोग उपस्थित रहे। डीएलएसए ने आश्वस्त किया कि ऐसे सहयोगात्मक प्रयास आगे भी जारी रहेंगे।
