चित्तरंजन। मानवाधिकार एसोसिएशन के जिला कार्यालय में मंगलवार को एक विशेष सम्मान समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें एससी/एसटी समुदाय के सदस्यों ने डॉ. विनय कुमार को डॉक्टरेट की उपाधि मिलने पर फूलों का गुलदस्ता भेंट कर बधाई दी। कार्यक्रम का माहौल उत्साह, गर्व और सम्मान से सराबोर रहा।
वक्ताओं ने डॉ. विनय कुमार की समाजसेवा, मानवाधिकार संरक्षण और उनकी निष्पक्ष कार्यशैली की प्रशंसा करते हुए कहा कि उनका योगदान युवाओं और सामाजिक कार्यकर्ताओं के लिए प्रेरणास्रोत है। उपस्थित सदस्यों ने कहा कि मानवाधिकार के क्षेत्र में डॉ. कुमार की सक्रिय भूमिका ने हमेशा वंचित समाज को नई दिशा देने का काम किया है।
इस अवसर पर मुख्य रूप से आशुतोष दास, नंदकिशोर दास, सरोज कुमार पासवान, राजेश मोहली, रवींद्र मुर्मू, अजीत पासवान, सतीश दास सहित कई सम्मानित लोग मौजूद रहे। कार्यक्रम के अंत में सभी ने डॉ. विनय कुमार के उज्ज्वल भविष्य और समाजहित में उनके निरंतर कार्य की कामना की।
