गोवा कोला में डिवीसी मैथन का जन-जागरण कार्यक्रम, बाल विवाह, शिक्षा और बीमारियों पर जागरूकता, प्रभावित क्षेत्रों में विकास का भरोसा

मिहिजाम। चन्द्रदीपा पंचायत स्थित गोवा कोला मध्य विद्यालय परिसर में डिवीसी मैथन की ओर से सीएसआर मद के तहत एक प्रभावी जन-जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। आगमन पर सीएसआर प्रबंधक कौशलेंद्र कुमार का स्वागत पंचायत की मुखिया देवीशन हांसदा ने माला पहनाकर किया। कार्यक्रम में नुक्कड़ नाटक के माध्यम से बाल विवाह जैसी सामाजिक बुराई, शिक्षा के महत्व और डेंगू–मलेरिया से बचाव पर विस्तृत संदेश ग्रामीणों तक पहुँचाया गया। नाटक ने ग्रामीणों को यह जागरूक किया कि स्वास्थ्य और शिक्षा ही प्रगति की असली पहचान हैं।

सीएसआर प्रबंधक कौशलेंद्र कुमार ने कहा कि डिवीसी मैथन जल्द ही मैथन डैम से प्रभावित क्षेत्रों में विकास कार्य शुरू करेगा। ग्रामीणों ने सड़क, स्वास्थ्य, शिक्षा और पेयजल से जुड़ी समस्याएँ सामने रखीं, जिस पर टीम ने सकारात्मक कार्रवाई का आश्वासन दिया।

कार्यक्रम में हिंदी पदाधिकारी, मांझी हाड़ाम सुनील किस्कू, प्रदीप मरांडी, मंटु किस्कू, रोविन मिधा, मानु राणा, दिनेश हांसदा, सहदेव मुर्मू समेत बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे। स्थानीय लोगों ने कहा कि ऐसे जागरूकता अभियान गांव की सोच और जीवनस्तर में सकारात्मक बदलाव लाते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *