जामताड़ा। जिले के युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने और उन्हें रोजगार के बेहतर अवसर उपलब्ध कराने के उद्देश्य से बुधवार को नियोजन एवं कौशल विकास विभाग की मासिक समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी रवि आनंद ने अपने कार्यालय कक्ष में की। इस दौरान जिले में संचालित विभिन्न योजनाओं और प्रशिक्षण कार्यक्रमों की प्रगति की गहन समीक्षा की गई।उपायुक्त ने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिया कि अधिक से अधिक युवाओं को रोजगारोन्मुखी प्रशिक्षण से जोड़ा जाए, ताकि वे स्वरोजगार के साथ निजी क्षेत्र में भी सम्मानजनक नौकरी प्राप्त कर सकें। उन्होंने कहा कि केवल प्रशिक्षण कराना ही पर्याप्त नहीं है, बल्कि उसकी गुणवत्ता और प्रशिक्षण के बाद प्लेसमेंट सुनिश्चित करना भी उतना ही जरूरी है। इसी क्रम में उन्होंने सभी प्रशिक्षण केंद्रों की नियमित मॉनिटरिंग करने और समय-समय पर प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए।बैठक में नियोजनालय में निबंधित युवाओं की संख्या, रोजगार मेला आयोजन, पुस्तकालय सुविधाओं तथा अन्य विभागीय गतिविधियों की भी समीक्षा की गई। उपायुक्त ने जिला नियोजन पदाधिकारी को निर्देशित किया कि योजनाओं का व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाए, ताकि अधिक से अधिक युवा इनका लाभ उठा सकें।इस अवसर पर जिला नियोजन पदाधिकारी प्रशांत टुडू, कार्यालय कर्मी संजय कुमार सहित अन्य संबंधित पदाधिकारी उपस्थित रहे। अधिकारियों ने भरोसा दिलाया कि उपायुक्त के दिशा-निर्देशों के अनुरूप जिले में कौशल विकास और रोजगार सृजन को नई गति दी जाएगी।
रोजगार और कौशल को मिलेगी नई दिशा, उपायुक्त की अध्यक्षता में नियोजन विभाग की समीक्षा बैठक
