नाला सीएचसी में रक्तवीरों का उमड़ा उत्साह, झारखंड स्थापना दिवस पर लगा विशेष रक्तदान शिविर

नाला (जामताड़ा)। झारखंड राज्य के 25वें स्थापना वर्षगांठ पर जिले में रक्तदान अभियान को गति देने के उद्देश्य से सोमवार को नाला सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में विशेष रक्तदान शिविर आयोजित किया गया। असैनिक शल्य चिकित्सक-सह-चिकित्सा पदाधिकारी जामताड़ा के निर्देश और प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. समीर कुमार मुर्मू की देखरेख में आयोजित इस शिविर में स्थानीय लोगों ने बढ़-चढ़कर रक्तदान कर मानवता का परिचय दिया।

कार्यक्रम का शुभारंभ प्रखंड प्रमुख कलावती मुर्मू ने फीता काटकर और दीप प्रज्वलित कर किया। उन्होंने कहा कि रक्तदान महादान है और ऐसे शिविर समाज में मानवीय संवेदना को मजबूत करते हैं। शिविर में डॉक्टरों की टीम – डॉ. संजय कुमार, डॉ. रामकृष्ण बाबू सहित ब्लड बैंक जामताड़ा के लैब टेक्नीशियन सुदर्शन कुमार, एमटीएस अहमद रेज़ा परवेज़, मुकेश कुमार पंडित, रंजीत ठाकुर, काउंसलर अरविंद कुमार और अन्य स्वास्थ्यकर्मी लगातार सक्रिय रहे।

समाजसेवी अविलाल मुर्मू समेत कई युवा और ग्रामीण रक्तदान के लिए आगे आए। चिकित्सा टीम ने उन्हें रक्तदान के महत्व और स्वास्थ्य संबंधी आवश्यक जानकारी भी दी। शिविर का माहौल सेवा और जागरूकता से भरा रहा, जहां आत्मीयता और सामूहिक सहयोग ने इसे सफल बनाया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *