प्रेस क्लब चुनाव में उफान पर उत्साह, नामांकन के अंतिम दिन दिखी लोकतांत्रिक हलचल

जामताड़ा। जामताड़ा प्रेस क्लब के चुनाव को लेकर जिले के पत्रकारों में जबरदस्त जोश और सक्रियता देखने को मिल रही है। मंगलवार को नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि पर प्रेस क्लब परिसर चुनावी गतिविधियों का केंद्र बना रहा। रिटर्निंग पदाधिकारी डीडी भंडारी की देखरेख में सभी प्रत्याशियों ने शांतिपूर्ण एवं अनुशासित वातावरण में अपने-अपने नामांकन पत्र जमा किए।इस बार अध्यक्ष पद के लिए देवाशीष भारती और चंचल गिरी के बीच सीधा मुकाबला तय हो गया है, जिससे चुनाव दिलचस्प मोड़ पर पहुंच गया है। सचिव पद के लिए आरिफ हुसैन और धनेश्वर सिंह आमने-सामने हैं, वहीं कोषाध्यक्ष पद पर मिथिलेश निराला एवं निशिकांत मिस्त्री ने दावेदारी पेश कर मुकाबले को रोमांचक बना दिया है। उपाध्यक्ष पद के लिए उज्जवल सिंह का नामांकन होने से यह पद फिलहाल निर्विरोध माना जा रहा है।कार्यकारिणी सदस्य पद के लिए सर्वाधिक प्रतिस्पर्धा देखने को मिल रही है। इस पद के लिए कुल 12 उम्मीदवारों ने नामांकन किया है, जिनमें राजकुमार मंडल, अशोक मंडल, उत्तम मुनी, अमित नाग, बिधान चंद्र दास, शमीम अंसारी, रफीक अंसारी, काजल राय चौधरी, योगेश कुमार आनंद राज, रंजीत गोस्वामी और अशोक टुडू शामिल हैं।चुनाव संचालन समिति के सदस्य अजय कुमार, दीनबंधु राउत, देवेश कुमार एवं अजीत कुमार ने बताया कि पूरी नामांकन प्रक्रिया शांतिपूर्ण रही। अब नामांकन पत्रों की जांच और नाम वापसी के बाद अंतिम सूची जारी की जाएगी। समिति के अनुसार 21 दिसंबर को मतदान और मतगणना होगी, जबकि 22 दिसंबर को नवनिर्वाचित पदाधिकारियों का शपथ ग्रहण संपन्न कराया जाएगा।गौरतलब है कि यह जामताड़ा प्रेस क्लब के इतिहास का पहला अवसर है, जब विधिवत संवैधानिक प्रक्रिया और मतदान के जरिए चुनाव कराया जा रहा है। इसे लेकर पत्रकारों में नई उम्मीद और सकारात्मक बदलाव की भावना साफ झलक रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *