नाला सीएचसी में परिवार नियोजन अभियान सफल, 13 महिलाओं का बंध्याकरण व 1 पुरुष नसबंदी संपन्न

नाला (जामताड़ा)। परिवार नियोजन अभियान के तहत नाला सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में मंगलवार को बंध्याकरण एवं नसबंदी शिविर सफलतापूर्वक आयोजित किया गया। प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. समीर कुमार मुर्मू के पर्यवेक्षण में सर्जन डॉ. दुर्गेश झा की टीम द्वारा सभी प्रक्रियाएँ सुरक्षित रूप से पूरी की गईं।

डॉ. झा ने बताया कि सभी आवश्यक चिकित्सकीय जांचों के बाद कुल 13 महिलाओं का बंध्याकरण तथा 1 पुरुष का नसबंदी ऑपरेशन किया गया। स्वास्थ्य केंद्र में सुबह से ही लाभुकों की मौजूदगी रही और सभी कार्य विधिवत तरीके से संपन्न हुए।

शिविर संचालन में बीटीटी बलदेव मरांडी, एएनएम इंग्ला कुमारी, लैब टेक्नीशियन रंजीत ठाकुर, मोहसिन आलम, रंजीत भारती, एमपीडब्ल्यू शांतिमय मंडल, प्रदीप टुडू, विवेक कुमार, संतोष कुमार, रंजीत भट्टाचार्य, शहीद आलम, मुश्ताक अंसारी, आरिफ अंसारी, भीम हाजरा, संजय कुमार, धनंजय घोष, इंद्रजीत मंडल सहित कई स्वास्थ्यकर्मियों की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

अभियान के सफल संचालन से स्थानीय लोगों में संतोष देखा गया और अस्पताल प्रशासन ने आगे भी ऐसे शिविर नियमित रूप से आयोजित करने का आश्वासन दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *