फतेहपुर में विंटर फेस्ट की रंगारंग शुरुआत, खेल और रचनात्मक गतिविधियों से बच्चों को संवारने की पहल

जामताड़ा। फतेहपुर के हाई स्कूल ग्राउंड में बच्चों के सर्वांगीण विकास को ध्यान में रखते हुए फतेहपुर विंटर फेस्ट का भव्य शुभारंभ किया गया। इस आयोजन का उद्देश्य बच्चों को खेल, कला और शारीरिक गतिविधियों के माध्यम से मानसिक व शारीरिक रूप से मजबूत बनाना है। कार्यक्रम का आयोजन स्वाभिमान जागृति केंद्र, फतेहपुर द्वारा किया गया, जिसमें नयी सोच नयी उड़ान फाउंडेशन का सहयोग रहा।उद्घाटन समारोह में चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. नवीन कुमार, आर.के. प्लस टू हाई स्कूल के प्राचार्य धर्मराज शर्मा एवं मिशन पब्लिक स्कूल के चेयरमैन अरुण कुमार मंडल ने संयुक्त रूप से नारियल फोड़कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। अतिथियों ने बच्चों को अनुशासन, लक्ष्य निर्धारण और निरंतर अभ्यास के महत्व पर प्रेरणादायी संदेश दिए।विंटर फेस्ट के दौरान क्रिकेट, फुटबॉल, तीरंदाजी, एथलेटिक्स, कबड्डी, खो-खो, मार्शल आर्ट, योग, जुंबा, एरोबिक्स और आर्ट एंड क्राफ्ट जैसी अनेक गतिविधियाँ आयोजित की जा रही हैं। विभिन्न खेलों और कलाओं में प्रशिक्षित कोच और शिक्षक बच्चों का मार्गदर्शन कर रहे हैं।संस्था के सचिव सलिल कुमार ने बताया कि 26 से 31 दिसंबर तक चलने वाले इस उत्सव का लक्ष्य बच्चों की छिपी प्रतिभाओं को पहचान दिलाना और स्वस्थ जीवनशैली को प्रोत्साहित करना है। आयोजन को सफल बनाने में शिक्षकों, प्रशिक्षकों और स्वयंसेवकों का सराहनीय योगदान रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *