संवाददाता, नाला (जामताड़ा)। कृषि पशुपालन एवं सहकारिता विभाग (उद्यान शाखा) के तत्वाधान में नाला प्रखंड के दलाबड़ पंचायत सचिवालय में आयोजित पांच दिवसीय मशरूम उत्पादन प्रशिक्षण का समापन शुक्रवार को उत्साहपूर्ण माहौल में किया गया। उद्यान मित्र अजय कुमार मंडल की देखरेख में संपन्न इस प्रशिक्षण के समापन समारोह में प्रखंड प्रमुख कलावती मुर्मू मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहीं।
समापन समारोह में प्रखंड प्रमुख कलावती मुर्मू, पंचायत मुखिया प्रतिनिधि गुपीन सोरेन तथा प्रशिक्षक पूजा कुमारी ने सभी प्रतिभागियों को प्रमाणपत्र प्रदान किए। प्रशिक्षण का मुख्य उद्देश्य क्षेत्र के किसान और महिलाओं को स्वरोजगार के नए अवसर उपलब्ध कराना तथा मशरूम उत्पादन के आधुनिक तरीके सिखाना रहा।
प्रखंड प्रमुख ने प्रतिभागियों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि प्रशिक्षण में सीखी गई तकनीकों को अपने खेतों और घरों में लागू कर आर्थिक रूप से मजबूत बनें। प्रशिक्षक पूजा कुमारी ने बताया कि कम लागत में मशरूम की खेती शुरू की जा सकती है और इससे कम समय में बेहतर आय प्राप्त की जा सकती है।
इस अवसर पर आनंद मंडल, रूपा घोष, मिठू मंडल, दिवाकर घोष, ललन घोष, उत्तम कुमार मंडल, जयंती घोष, मामनी ठाकुर, रिंकू पाल, चांदी मंडल, सुमित्रा सोरेन, नदिया नंद घोष, प्रदीप कुमार पाल, आलोक मंडल, रंजीत कुमार माजी सहित कई प्रतिभागी मौजूद थे।
