नाला (जामताड़ा)। शुक्रवार को नाला प्रखंड सभागार में विभिन्न आवास योजनाओं की प्रगति की समीक्षा को लेकर एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बीडीओ के निर्देश पर प्रखंड समन्वयक सह कल्याण पदाधिकारी सुबल कुमार शर्मा की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में वर्ष 2023–24 और 2024–25 के अबुआ आवास योजना, तथा 2024–25 के प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) की चरणबद्ध प्रगति पर विस्तार से चर्चा की गई।
बैठक में प्रखंड समन्वयक ने सभी पंचायत सचिवों, स्वयंसेवकों और कनीय अभियंताओं को स्पष्ट निर्देश दिए कि आवास योजनाओं में किसी भी प्रकार की देरी या लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने लाभुकों को समय पर किश्त भुगतान, निर्माण कार्य की गुणवत्ता तथा जियो-टैगिंग को सर्वोच्च प्राथमिकता देने को कहा। साथ ही अंबेडकर आवास योजना की प्रगति की भी समीक्षा की गई और लंबित मामलों को जल्द निपटाने के निर्देश दिए गए।
बैठक में पंचायत सचिव कृष्ण चंद्र पातर, उत्तम पाल, चंदन गगराई, निंदोल सोरेन, नंदलाल सोरेन, सुजीत मरांडी, संगीता कुमारी, नीलिमा कुमारी, नरसिंह चौधरी, साधन माजी, उत्तम सोरेन, उज्ज्वल मंडल, सुकुमार घोष, दयानंद मरांडी, रविंद्रनाथ भूंई सहित कई पंचायत सचिव, स्वयंसेवक, पंचायत सहायक एवं कनीय अभियंता उपस्थित रहे।
बैठक के दौरान अधिकारियों ने कहा कि योजनाओं का समयबद्ध क्रियान्वयन सरकार की प्राथमिकता है और सभी पंचायतों से बेहतर परिणाम की अपेक्षा की जा रही है।
