सारठ। सारठ प्रखंड अंतर्गत ग्राम बरमसिया, पंचायत दुमदुमी में कृषि, पशुपालन एवं सहकारिता विभाग की ओर से सरकारी तालाब जीर्णोद्धार योजना का शिलान्यास भव्य रूप से सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर विधायक सारठ विधानसभा क्षेत्र एवं सभापति, पर्यावरण एवं प्रदूषण नियंत्रण समिति, झारखण्ड सरकार, रांची उदयशंकर सिंह उर्फ चुन्ना सिंह ने विधिवत शिलान्यास किया।कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक ने कहा कि जल संरक्षण आज की सबसे बड़ी आवश्यकता है। ग्रामीण क्षेत्रों में तालाबों का जीर्णोद्धार न केवल भू-जल स्तर को बढ़ाने में सहायक होगा, बल्कि कृषि, पशुपालन और पेयजल व्यवस्था को भी सुदृढ़ करेगा। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार किसानों और ग्रामीणों के हित में निरंतर योजनाएं चला रही है, जिससे गांव आत्मनिर्भर बन सकें।यह योजना वर्ष 2024-25 के अंतर्गत संचालित की जा रही है, जिसकी कुल प्राक्कलित राशि 18,99,000 रुपये है। इसमें कृषक अंशदान 10 प्रतिशत यानी 1,89,900 रुपये तथा सरकारी अंशदान 90 प्रतिशत यानी 17,09,100 रुपये निर्धारित किया गया है। तालाब के जीर्णोद्धार से वर्षा जल का संचयन होगा और सिंचाई की सुविधा बेहतर होगी, जिससे क्षेत्र के किसानों को सीधा लाभ मिलेगा।कार्यक्रम में पंचायत के प्रतिनिधि, ग्रामीण, जनप्रतिनिधि एवं विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे। ग्रामीणों ने इस पहल के लिए सरकार और जनप्रतिनिधि के प्रति आभार व्यक्त करते हुए इसे गांव के विकास की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम बताया।
बरमसिया में सरकारी तालाब जीर्णोद्धार का शिलान्यास, जल संरक्षण को मिलेगी नई मजबूती
