गोशाला से गली-गली तक प्रेम का संदेश, आम बागान पीएच चर्च ने मनाया भावनात्मक क्रिसमस

मिहिजाम। आम बागान पीएच चर्च की ओर से इस वर्ष यीशु मसीह के जन्मोत्सव को अत्यंत भावनात्मक और प्रेरणादायी रूप में मनाया गया। चर्च से जुड़े श्रद्धालुओं ने भजन-कीर्तन के माध्यम से घर-घर पहुंचकर क्रिसमस की खुशियां साझा कीं और प्रेम, शांति, करुणा व उद्धार का संदेश समाज तक पहुंचाया। कार्यक्रम के दौरान यह संदेश दिया गया कि प्रभु यीशु का जन्म गोशाला में हुआ, जो विनम्रता, सेवा और मानवता के प्रति समर्पण का प्रतीक है।
इस आध्यात्मिक आयोजन का नेतृत्व रेवरेंट अशोक लाल ने किया। उनके मार्गदर्शन में बच्चों, युवाओं, महिलाओं एवं पुरुषों ने पूरे उत्साह के साथ सहभागिता निभाई। कार्यक्रम में एलिआइजर हेम्ब्रम, रौशन मसीह, रमेश राय, अनुभव लाल, पंकज दास, हर्ष, वैभव, सृजन दास, आयुष, साहिल हांसदा और सैमुअल किस्कू की सक्रिय भूमिका रही। वहीं महिलाओं में सुनिधि हांसदा, मून दास, ममता एक्का, खुशी सिंह, प्रेरणा रॉय, रोज दास, सियोना हांसदा, सरोन हांसदा, निवेदिता किस्कू, रानी प्रसाद, रंजिता चौधरी, स्वागता चौधरी और सृष्टि दास की सहभागिता सराहनीय रही।
भजन मंडली ने आम बागान, बादोलीगढ़, अमोई, मोहुलबोना, कृष्णा नगर, अमलादही, डाबर मोड़ और चित्तरंजन नॉर्थ सहित कई क्षेत्रों का भ्रमण किया। हर जगह लोगों ने श्रद्धा और उल्लास के साथ स्वागत किया। इस पहल से क्षेत्र में आपसी भाईचारे और सौहार्द का वातावरण बना, जिससे क्रिसमस का संदेश हर वर्ग तक प्रभावी रूप से पहुंच सका।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *