ड्रोन से लेकर नाइट पेट्रोलिंग तक: बरौनी–हल्दिया पाइपलाइन की सुरक्षा पर नाला में पुलिस–आईओसीएल की रणनीतिक बैठक

संवाददाता, नाला (जामताड़ा)। नाला प्रखंड मुख्यालय के समीप स्थित अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी कार्यालय में मंगलवार को बरौनी–हल्दिया पाइपलाइन की सुरक्षा व्यवस्था को और अधिक मजबूत बनाने को लेकर इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन लिमिटेड (आईओसीएल) और पुलिस प्रशासन के बीच एक अहम समन्वय बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी मनोज कुमार महतो ने की।
बैठक में पुलिस अनुमंडल क्षेत्र से गुजरने वाली पाइपलाइन की सुरक्षा, तेल चोरी की घटनाओं की रोकथाम तथा आपात स्थिति में त्वरित सूचना और कार्रवाई की रणनीति पर विस्तार से चर्चा हुई। आईओसीएल के अधिकारियों ने पाइपलाइन निगरानी में उपयोग की जा रही आधुनिक तकनीकों की जानकारी देते हुए बताया कि तकनीकी माध्यमों से संदिग्ध गतिविधियों पर लगातार नजर रखी जा रही है।
एसडीपीओ मनोज कुमार महतो ने कहा कि पाइपलाइन सुरक्षा को लेकर ड्रोन निगरानी, नाइट पेट्रोलिंग और सीसीटीवी कैमरे लगाने जैसे ठोस निर्णय लिए गए हैं। उन्होंने बताया कि पुलिस और आईओसीएल के बीच बेहतर समन्वय स्थापित कर सुरक्षा व्यवस्था को और सुदृढ़ किया जाएगा।
आईओसीएल के प्रबंधक राहुल आनंद ने कहा कि कंपनी द्वारा समय-समय पर नई सुरक्षा पहलों की जानकारी पुलिस प्रशासन को दी जाती है। पुलिस के सहयोग से क्षेत्र में पाइपलाइन चोरी की घटनाओं में उल्लेखनीय कमी आई है।
बैठक में ईआरपीएल के प्रबंधक प्रीतम कुजूर, थीक प्रबंधक सह पाइपलाइन इंचार्ज जसीडीह राहुल आनंद, प्रचालक प्रबंधक शशि किशोर कांत, नाला प्रभाग के पुलिस निरीक्षक बिहारी मरांडी, कुंडहित प्रभाग के पुलिस निरीक्षक मिन्हाज आलम, नाला थाना प्रभारी राजीव रंजन कुमार, कुंडहित थाना के पुलिस अवर निरीक्षक श्रीराम कुमार पंडित, बिंदापाथर थाना प्रभारी विकास कुमार यादव, बागडेहरी थाना प्रभारी प्रदीप राणा सहित डीजीआर गार्ड एवं अन्य पदाधिकारी व कर्मी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *