“आपके द्वार पहुँची सरकार”: आम बागान के दुर्गा मंदिर परिसर में लगा सेवा शिविर, 412 आवेदकों ने योजनाओं के लिए किया आवेदन

मिहिजाम। मिहिजाम नगर परिषद क्षेत्र के आम बागान स्थित दुर्गा मंदिर परिसर में सोमवार को “आपकी योजना–आपकी सरकार–आपके द्वार” कार्यक्रम के तहत बहुप्रतीक्षित सेवा शिविर का आयोजन हुआ। वार्ड संख्या 3, 4, 10 और 11 के लाभुकों के लिए लगाए गए इस शिविर में ग्रामीणों और शहरी नागरिकों की भारी भीड़ उमड़ी, जिससे कार्यक्रम में उत्साह का माहौल बना रहा।

शिविर में पेंशन, राशन कार्ड, आवास योजना, सामाजिक सुरक्षा, आय–जाति–निवास प्रमाण पत्र समेत कई सरकारी सेवाओं के लिए कुल 412 लोगों ने आवेदन जमा किए। सभी आवेदनों को निष्पादन प्रक्रिया में शामिल कर त्वरित कार्रवाई की जा रही है।

नोडल पदाधिकारी एवं नगर प्रबंधक विजय कुमार पूरे शिविर की मॉनिटरिंग करते रहे। कार्यक्रम को सफल बनाने में निवर्तमान वार्ड पार्षद मनीषा महतो, अरुण यादव, राहुल कुमार ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

वहीं समाजसेवी कृष्णा राम, काजू शर्मा, टिंकू खान, वर्षा कुमारी, आशिफ अहमद सहित अन्य स्थानीय लोगों ने सहयोग कर शिविर को सुचारू रूप से संचालित करने में अहम योगदान दिया।

स्थानीय निवासियों ने कहा कि इस तरह के शिविरों से आम जनता को सरकारी सेवाओं तक सीधी पहुँच मिलती है और कई समस्याओं का समाधान स्थल पर ही हो जाता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *