जामताड़ा। रजत पर्व के उपलक्ष्य में बोरवा गाँव में आयोजित ‘आपकी योजना–आपकी सरकार आपके द्वार’ कार्यक्रम ने जनभागीदारी का नया रिकॉर्ड बनाया। स्वास्थ्य मंत्री डॉ. इरफान अंसारी के आगमन पर ग्रामीणों का उत्साह चरम पर था। पूरे गाँव में स्वागत, नारों और तालियों की गूंज ने माहौल को उत्सव जैसा बना दिया। मौके पर जामताड़ा उपायुक्त, बीडीओ और प्रशासनिक अधिकारियों की टीम भी उपस्थित रही।सभा को संबोधित करते हुए डॉ. अंसारी ने कहा कि हेमंत सोरेन सरकार ने योजनाओं को सीधे जनता तक पहुँचाने की ऐतिहासिक पहल की है, जिससे लोगों को अब मुख्यालयों के चक्कर नहीं लगाने पड़ते। उन्होंने इस व्यवस्था को “गाँव–गाँव में न्याय और सुविधा पहुँचाने की परिवर्तनकारी पहल” बताया।एसआईआर कानून पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए उन्होंने स्पष्ट कहा कि यह कानून झारखंड के आदिवासी–मूलवासी हितों के खिलाफ है और इसे लागू नहीं होने दिया जाएगा।मंत्री ने आरोप लगाया कि भाजपा वोटर लिस्ट से आदिवासी–मूलवासी समुदाय के नाम हटाने की कोशिश कर रही है। उन्होंने लोगों से सजग रहने और किसी भी समस्या की सूचना सीधे उन्हें देने की अपील की।कार्यक्रम की अपार भीड़ और जोशीले स्वागत ने साबित कर दिया कि जनता सरकार की इस जनकल्याणकारी मुहिम के साथ मजबूती से खड़ी है।
बोरवा में ‘सरकार आपके द्वार’ का भव्य आयोजन—डॉ. इरफान अंसारी के संबोधन ने जीता जनता का दिल
