कुंडहित। सेवा के अधिकार अभियान के तहत गुरुवार को कुंडहित प्रखंड के भेलुआ एवं गायपाथर पंचायत में “आपकी योजना–आपकी सरकार–आपके द्वार” शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत उप विकास आयुक्त निरंजन कुमार, बीडीओ जमाले राजा, जिप सदस्य रीना मंडल, बंदना खां, झामुमो प्रखंड अध्यक्ष ऑफिसर हैम्ब्रम और विधायक प्रतिनिधि शरम मंडल ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर की।
शिविर में विभिन्न विभागों के स्टॉल लगाकर योजनाओं से जुड़े आवेदनों को प्राप्त किया गया, जिनमें से कई का ऑन-द-स्पॉट निष्पादन भी किया गया। डीडीसी निरंजन कुमार ने बताया कि पिछले चार वर्षों से ऐसे शिविरों के माध्यम से लाखों ग्रामीणों को उनके गांव में ही सरकारी लाभ उपलब्ध कराया जा रहा है। उन्होंने आश्वासन दिया कि पंचायत स्तर पर जो समस्याएँ हल नहीं होंगी, उन्हें प्रखंड व जिला स्तर पर समाधान के लिए भेजा जाएगा।
कार्यक्रम में वृद्धजनों के बीच कंबल, मजदूरों को जॉब कार्ड, गर्भवती महिलाओं की गोद भराई और नवजातों का मुंह झूठा भी कराया गया। मौके पर पूर्व जिप सदस्य भजहरी मंडल, दोनों पंचायतों के मुखिया, पंचायत सचिव व रोजगार सेवक मौजूद थे।
