प्रदेश परिषद में हरिमोहन मिश्रा की एंट्री से जामताड़ा में उत्साह, शुभकामनाओं का लगा तांता

जामताड़ा। भारतीय जनता पार्टी की राजनीति में एक अहम अध्याय उस समय जुड़ गया, जब हरिमोहन मिश्रा को पार्टी की प्रदेश परिषद का सदस्य मनोनीत किया गया। इस घोषणा के साथ ही जिलेभर में कार्यकर्ताओं और समर्थकों के बीच उत्साह की लहर दौड़ गई। संगठन से जुड़े लोगों ने इसे भाजपा के लिए एक सशक्त और दूरदर्शी कदम बताया है।इसी क्रम में जामताड़ा के चर्चित युवा समाजसेवी एवं पूर्व प्रखंड अध्यक्ष असलम अंसारी ने हरिमोहन मिश्रा से मुलाकात कर उन्हें पुष्पगुच्छ भेंट किया और नई जिम्मेदारी के लिए शुभकामनाएँ दीं। उन्होंने कहा कि मिश्रा लंबे समय से संगठन की जड़ों को मजबूत करने में जुटे रहे हैं। उनका समर्पण, अनुशासन और कार्यकर्ताओं के साथ संवाद की शैली पार्टी को प्रदेश स्तर पर नई दिशा देगी।असलम अंसारी ने विश्वास जताया कि हरिमोहन मिश्रा अपने अनुभव और नेतृत्व कौशल से जनहित के मुद्दों को मजबूती से उठाएंगे तथा जामताड़ा सहित पूरे क्षेत्र के विकास को गति प्रदान करेंगे।वहीं, हरिमोहन मिश्रा ने बधाई देने पहुंचे सभी साथियों का आभार जताते हुए कहा कि पार्टी ने जो भरोसा उन पर जताया है, उस पर वे पूरी ईमानदारी से खरा उतरने का प्रयास करेंगे। उन्होंने कार्यकर्ताओं से एकजुट होकर संगठन को और सशक्त बनाने की अपील की।इस अवसर पर सौहार्दपूर्ण वातावरण देखने को मिला। कार्यकर्ताओं ने मिठाइयाँ बांटकर खुशी साझा की और इसे भाजपा संगठन के लिए सकारात्मक संकेत बताया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *