करमाटांड़ पीएचसी में स्वास्थ्य मेला, जनआक्रोश पर गरजे विधायक चुन्ना सिंह, व्यवस्था सुधारने के दिए सख्त निर्देश

जामताड़ा। करमाटांड़ प्रखंड के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में आयोजित स्वास्थ्य मेला खासा चर्चा में रहा। कार्यक्रम का उद्घाटन सारठ विधानसभा के विधायक उदय शंकर सिंह उर्फ चुन्ना सिंह ने जिला परिषद उपाध्यक्ष फूल कुमारी देवी के साथ दीप प्रज्वलित कर किया। मेले में स्वास्थ्य सेवाओं को सुलभ बनाने के उद्देश्य से विभिन्न जांच व उपचार से जुड़े स्टॉल लगाए गए थे। इनमें बाल स्वास्थ्य, टीकाकरण, परिवार नियोजन, मोतियाबिंद जांच, पोषण, दंत चिकित्सा, टीवी नियंत्रण, आयुष चिकित्सा, आयुष्मान व आभा कार्ड, विकलांगता प्रमाणन तथा तंबाकू नियंत्रण जैसे कई विभाग शामिल रहे।उद्घाटन के दौरान ग्रामीणों की शिकायतें सुनकर विधायक का सख्त रुख देखने को मिला। उन्होंने सिविल सर्जन आनंद मोहन सोरेन और अस्पताल प्रभारी को कड़ी फटकार लगाते हुए निर्देश दिया कि अस्पताल में प्रतिदिन 24 घंटे दो डॉक्टरों की उपस्थिति सुनिश्चित की जाए। साथ ही दवाओं की पूर्ण व्यवस्था और दो माह से खराब पड़ी एंबुलेंस को दो दिनों के भीतर दुरुस्त कर 24 घंटे सेवा बहाल करने का आदेश दिया।विधायक ने महिला डिग्री कॉलेज को करमाटांड़ के मुख्य क्षेत्र से हटाकर बगरूडीह स्थानांतरित किए जाने पर स्वास्थ्य मंत्री पर निशाना साधते हुए इसे क्षेत्र के साथ अन्याय बताया। उन्होंने कहा कि गलत स्थान चयन से छात्राओं को भारी परेशानी होगी, जिससे ग्रामीणों में असंतोष है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *