संवाददाता, नाला (जामताड़ा)। जीम्स हॉस्पिटल, कोलकाता के तत्वावधान में सोमवार को नाला के आम बागान क्षेत्र में बजरंगबली मंदिर के समीप एक निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। पूर्वाह्न 10 बजे से अपराह्न 2 बजे तक चले इस शिविर में आसपास के ग्रामीणों ने बड़ी संख्या में पहुंचकर स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ उठाया।
शिविर का संचालन सामाजिक कार्यकर्ता एवं स्वास्थ्य कर्मी चंदन मित्र के मार्गदर्शन में किया गया। इस अवसर पर जीम्स हॉस्पिटल के मार्केटिंग मैनेजर अमित कुमार विश्वास, सीनियर मैनेजर किशलय भट्टाचार्य के साथ वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. इन्द्रनील भट्टाचार्य, डॉ. गुलशन कुमार सहित विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम मौजूद रही। चिकित्सकों ने सामान्य बीमारियों के साथ-साथ गंभीर रोगों की भी जांच कर मरीजों को उचित परामर्श दिया।
शिविर के दौरान आयुष्मान भारत योजना की जानकारी देते हुए पात्र मरीजों को निशुल्क उपचार की प्रक्रिया समझाई गई तथा जरूरतमंदों को मुफ्त दवाएं भी प्रदान की गईं। कुल 70 मरीजों की स्वास्थ्य जांच की गई, जिससे ग्रामीणों में संतोष और खुशी देखी गई।
चिकित्सकों ने बताया कि जगन्नाथ गुप्ता मेडिकल कॉलेज एवं हॉस्पिटल, कोलकाता राज्य का एक प्रमुख और अत्याधुनिक चिकित्सा केंद्र है, जहां न्यूरो सर्जरी, लीवर ट्रांसप्लांट, हार्ट सर्जरी सहित जटिल उपचार आयुष्मान कार्ड के माध्यम से उपलब्ध हैं।
इस अवसर पर सुशील घोष, श्यामापद मित्र, कृष्ण मित्र सहित कई स्थानीय गणमान्य लोग और ग्रामीण उपस्थित रहे। शिविर को ग्रामीण स्वास्थ्य सेवा के लिए सराहनीय पहल बताया गया।
सेहत की सौगात: आम बागान में निशुल्क स्वास्थ्य शिविर से 70 मरीजों को मिला लाभ
