संवाददाता नाला (जामताड़ा)। जिला स्वास्थ्य समिति जामताड़ा के सिविल सर्जन सह सचिव के निर्देश पर नाला सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में गुरुवार को स्वास्थ्य कर्मियों के लिए एडल्ट हेपेटाइटिस-बी टीकाकरण अभियान जारी रहा। नेशनल वायरल हेपेटाइटिस कंट्रोल प्रोग्राम के तहत केंद्र सरकार द्वारा उपलब्ध कराए गए एडल्ट डोज के क्रम में यह दूसरा चरण का टीकाकरण किया गया।
निर्देशानुसार, हेपेटाइटिस-बी टीका तीन चरणों में दिया जाना अनिवार्य है। जिसमें पहला डोज, उसके एक महीने बाद दूसरा और छह महीने बाद तीसरा डोज। इसी क्रम में नाला सीएचसी के सभी स्वास्थ्य कर्मियों को चरणबद्ध रूप से टीका लगाया जा रहा है। गुरुवार को डॉ. संजय कुमार सहित कुल छह स्वास्थ्य कर्मियों ने दूसरा डोज प्राप्त किया।
अस्पताल प्रशासन ने बताया कि टीकाकरण का उद्देश्य स्वास्थ्य सेवा से जुड़े फ्रंटलाइन वर्कर्स को वायरल संक्रमण से सुरक्षित रखना है, ताकि वे बेहतर ढंग से अपने दायित्वों का निर्वहन कर सकें।
टीकाकरण के दौरान बीपीएम अहमद रजा परवेज, डॉ. संजय कुमार, एएनएम दोलन मित्रा, इंग्ला कुमारी, अभिजीत मंडल, प्रेमा मुर्मू, कविता कुमारी, गुंजेश कुमार सहित अन्य कर्मी मौजूद रहे।
अभियान के प्रति उत्साह और जागरूकता देखते हुए स्वास्थ्य केंद्र ने जल्द ही शेष कर्मियों का टीकाकरण पूर्ण करने की तैयारी भी शुरू कर दी है।
