तीन महीने से बुझी हाई मास्ट लाइट, निर्मल महतो चौक पर अंधेरा बना मुसीबत

मिहिजाम। नगर परिषद क्षेत्र के व्यस्ततम इलाकों में शुमार निर्मल महतो चौक इन दिनों अंधेरे की चपेट में है। चौक के समीप लगी हाई मास्ट लाइट खराब होने से आम लोगों को रात के समय भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। नगर परिषद ने करीब दो वर्ष पहले इस लाइट को क्षेत्र में प्रकाश व्यवस्था सुधारने और सड़क सुरक्षा को मजबूत करने के उद्देश्य से लगाया था, लेकिन बीते तीन महीनों से इसके बंद रहने से चौक की रौनक ही गायब हो गई है।स्थानीय अमोई निवासी असलम अंसारी, बबलू मंडल, जीवन मंडल, हारु राणा, सद्दाम हुसैन और अभय दास सहित अन्य लोगों ने बताया कि निर्मल महतो चौक दिन-रात व्यस्त रहता है। शाम ढलते ही यहां राहगीरों, बाइक सवारों और वाहनों की आवाजाही बढ़ जाती है। रोशनी के अभाव में दुर्घटनाओं की आशंका बनी रहती है और कई बार लोग फिसलकर या टकराकर चोटिल भी हो चुके हैं।नागरिकों का कहना है कि अंधेरे के कारण असामाजिक तत्वों की सक्रियता का डर भी बना रहता है। महिलाएं और बुजुर्ग रात के समय इस चौक से गुजरने में असहज महसूस करते हैं। लोगों ने बताया कि समस्या को लेकर नगर परिषद को कई बार अवगत कराया गया, लेकिन अब तक सिर्फ आश्वासन ही मिले हैं।क्षेत्रवासियों ने नगर परिषद प्रशासन से मांग की है कि हाई मास्ट लाइट की तत्काल मरम्मत कर प्रकाश व्यवस्था बहाल की जाए। लोगों का कहना है कि यदि समय रहते कार्रवाई नहीं हुई तो कोई बड़ी दुर्घटना हो सकती है। अब सबकी निगाहें नगर परिषद के अगले कदम पर टिकी हुई हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *