जामताड़ा में डीसी रवि आनंद ने जनता दरबार में सुनी 50 से अधिक फरियादें, कई मामलों का तत्काल निष्पादन

जामताड़ा। जिला समाहरणालय में मंगलवार को आयोजित जनता दरबार में उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी रवि आनंद ने आम जनता की समस्याओं को गंभीरता से सुनते हुए कई मामलों का मौके पर ही समाधान कराया। जनता दरबार में 50 से अधिक लोगों ने अपनी-अपनी शिकायतें दर्ज कराईं, जिनमें जमीन विवाद, अतिक्रमण, आवास योजना की किस्त भुगतान, आंगनबाड़ी चयन, मानदेय भुगतान, राशन कार्ड, नाली निर्माण, भू-अर्जन, जन्म प्रमाण पत्र, पारिवारिक विवाद और पोल्ट्री फार्म से उत्पन्न गंदगी जैसे मुद्दे शामिल थे।

उपायुक्त ने अधिकांश मामलों पर तुरंत संबंधित विभागों को कार्रवाई हेतु निर्देशित किया। एक फरियादी की जमीन पर जबरन कब्ज़ा और निर्माण की शिकायत पर डीसी ने अंचल अधिकारी को तत्काल जांच का आदेश दिया। वहीं वृद्धाश्रम में रह रहे एक बुजुर्ग द्वारा अनियमितता और प्रताड़ना की शिकायत मिलने पर डीसी ने मामले को गंभीर मानते हुए जांच टीम गठित करने का निर्देश दिया।

वर्षों से जन्म प्रमाण पत्र के लिए भटक रही दिव्यांग बच्ची के मामले में उपायुक्त ने नगर पंचायत को तत्काल प्रमाण पत्र जारी करने का आदेश दिया और बच्ची को सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाने का आश्वासन दिया।

उपायुक्त ने कहा कि हर मंगलवार जनता दरबार आयोजित किया जाता है, जहां लोग बेझिझक अपनी समस्याएँ रख सकते हैं। जिला प्रशासन प्रत्येक शिकायत का नियमानुसार समाधान सुनिश्चित करेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *