कुंडहित (जामताड़ा)। बीडीओ कार्यालय में मंगलवार को प्रधानमंत्री पोषण शक्ति निर्माण (मध्यान भोजन) योजना की स्टीयरिंग सह मॉनिटरिंग समिति की बैठक बीडीओ जमाले राजा के अध्यक्षता में किया गया। बैठक में समिति के सदस्यों, शिक्षा विभाग के बीईईओ मिलन कुमार घोष, प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी संजय कुमार एवं विभिन्न विद्यालयों से आए प्रतिनिधियों ने भाग लिया।
बैठक के दौरान बीडीओ जमाले राजा ने प्रखंड अंतर्गत सभी विद्यालयों में छात्रों के आच्छादन की स्थिति, विद्यालयों द्वारा की जा रही एसएमएस प्रविष्टियों, शौचालय, पेयजल, साफ-सफाई की व्यवस्था, मध्यान भोजन मेनू तथा निर्धारित मात्रा में भोजन संचालन की स्थिति पर विस्तार से समीक्षा की गई। इसके साथ ही प्रधानमंत्री पोषण मध्यान भोजन योजना के अंतर्गत विद्यालयों में चावल के भंडारण और वितरण की स्थिति पर भी चर्चा की गई। बीडीओ ने उपस्थित अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा मध्यान भोजन योजना के संचालन में किसी प्रकार की लापरवाही न हो तथा समय-समय पर विद्यालयों में निरीक्षण सुनिश्चित किया जाए। ताकि प्रत्येक छात्र को निर्धारित मेनू के अनुसार पौष्टिक भोजन मिल सके। उन्होंने साफ-सफाई, स्वच्छ पेयजल और बच्चों के स्वास्थ्य पर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता भी जताई। विद्यालय में बच्चों के बीच मध्यान्ह भोजन संचालन के समय शिक्षकों की उपस्थिति रहना अनिवार्य है। ऐसे नही होने पर शिक्षकों पर करवाई किया जाय। बैठक में उपस्थित सदस्यों ने योजना के प्रभावी क्रियान्वयन हेतु आवश्यक सुझाव प्रस्तुत किए और संबंधित विभागों को उनके क्रियान्वयन के लिए आश्वस्त किया।
स्टीयरिंग कमेटी की बैठक में मध्यान भोजन मेनू तथा निर्धारित मात्रा में भोजन परसने का दिया निर्देश
