खुड़ीयाम में जल सहिया की पहल से जागी स्वच्छता की अलख, ग्रामीणों ने ली सफाई का संकल्प

संवाददाता नाला (जामताड़ा)। स्वच्छ भारत मिशन को गति देने के उद्देश्य से नाला प्रखंड के खुड़ीयाम स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय परिसर सहित आसपास के कई स्थानों पर जल सहिया की ओर से व्यापक स्वच्छता जागरूकता अभियान चलाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत ग्रामीणों को स्वच्छता के महत्व से अवगत कराते हुए की गई, जिसमें उन्हें अपने घर, आस-पड़ोस और सार्वजनिक स्थलों को स्वच्छ रखने की प्रेरणा दी गई।

इस दौरान जल सहिया ब्यूटी मंडल ने उपस्थित ग्रामीणों तथा छात्र-छात्राओं को स्वच्छता शपथ दिलाई। सभी ने मिलकर अपने पंचायत को स्वच्छ, सुरक्षित और खुले में शौच से मुक्त रखने का संकल्प लिया। साथ ही राष्ट्रपिता महात्मा गांधी द्वारा स्वच्छ भारत के लिए दिखाए गए मार्ग पर चलने का भी प्रण लिया गया।

स्कूली बच्चों को दैनिक जीवन में अपनाई जाने वाली स्वच्छता आदतों तथा कचरे के उचित निपटान से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान की गई। ग्रामीणों ने ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन के लिए आवश्यक योजनाएं तैयार कर क्रियान्वयन की दिशा में कदम बढ़ाने का निर्णय लिया।

इसके अतिरिक्त, गांव को सिंगल यूज़ प्लास्टिक से मुक्त बनाने पर भी सर्वसम्मति बनी। कार्यक्रम में शिक्षक-शिक्षिकाओं सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *